CG Accident News: अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग पर दो ट्रेलर के बीच जोरदार भिड़ंत हुई है। इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई।
बलरामपुर। CG Accident News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में आज भीषण सड़क हादसा हो गया है। अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग पर दो ट्रेलर के बीच जोरदार भिड़ंत हुई है। इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना वाड्रफनगर थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के मुताबिक, एक ट्रक यूपी से सामान लेकर छत्तीसगढ़ आ रहा था, वहीं दूसरा ट्रक लोहे की छड़ के बंडल लेकर रायगढ़ से इलाहबाद जा रहा था। वाड्रफनगर के मोरन नदी के पास सुबह 4 बजे करीब सड़क पर एक व्यक्ति को बचाने के चक्कर में दोनों वाहनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही एक की मौत हो गई।
घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती
बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था और हादसे के दौरान सड़क पर घूम रहा था। इसी को बचाने के चक्कर में ये दर्दनाक हादसा हुआ है। इतना ही नहीं दोनों वाहनों के चालकों और परिचालकों को गंभीर चोटें आई हैं। आनन-फानन में उन्हें वाड्रफनगर के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और केबिन में फंसे वाहन चालाक को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई में जुट गई है।