Monday, May 12, 2025

ट्रक और ट्रेलर की टक्कर से 13 लोगों की मौत, 12 अन्य घायल… छठी से लौटते समय हुआ हादसा, सड़क पर बिखरीं लाशें

Raipur Balodabazar Road Accident: रायपुर-बलोदाबाजार रोड पर सारागांव के पास एक छोटे ट्रक और ट्रेलर की टक्कर हो गई, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं 12 अन्य घायल हो गए है। सड़क पर बिखरीं लाशें देख लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

रायपुर। 13 people died in Raipur road accident: छत्तीसगढ़ की राजधानी में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। रायपुर-बलौदाबाजर हाईवे पर खरोरा के पास ट्रक और ट्रेलर में जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है, तो वहीं 12 लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि सड़क हादसे में चार बच्चों और 9 महिलाओं की मौत हो गई। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।

जानकारी के मुताबिक, खरोरा के बाना गांव में छठी कार्यक्रम से वापस आते हुए बंगोली में ये हादसा हुआ। माजदा गाड़ी चटोद जाने के दौरान रायपुर से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई। इसमें एक साल से कम उम्र के बच्चे समेत लगभग 12 लोग घायल हुए हैं।

13 people died in Raipur road accident: कैसे हुआ हादसा?

सूत्रों के मुताबिक, चटौद गांव का एक परिवार बंसरी गांव में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने गया था। लौटते समय खरोरा थाना क्षेत्र के सारागांव के पास स्वराज माजदा वाहन क्रमांक CG 04, MQ 1259 ट्रेलर गाड़ी के साथ भिड़ंत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर भेजी गई और घायलों को रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया।

Read More: भीषण सड़क हादसा! कार की टक्कर से बाइक सवार 3 दोस्तों की मौत, 10 फीट हवा में उछले, फिर… तड़प-तड़पकर गई जान

घटना में मरने वाले मृतकों के नाम

  1. भूमि साहू पिता सुशील साहू, 6 वर्ष साकिन आनंद गांव बेरला
  2. उमंग साहू पिता सुशील साहू, 4 माह साकिन आनंद गांव थाना बेरला बेमेतरा
  3. गीता साहू पति हीरा राम साहू ग्राम मोहंदी धरसीवां
  4. प्रभा साहू पति रोहित कुमार, साकिन मोहंदी धरसीवां
  5. नंदनी साहू पति थानू साहू 60 वर्ष साकिन मोहंदी धरसीवां
  6. एकलव्य उर्फ वासु साहू पिता विक्रम साहू, 7 वर्ष साकिन मोहंदी, धरसीवां
  7. कुंती साहू पति मोती साहू, 55 वर्ष साकिन चतौद
  8. कीर्ति साहू पति दूजे राम साहू साकिन चतौद
  9. टिकेश्वरी साहू पति संदीप साहू, साकिन चतौद
  10. टिकेश्वरी साहू पति विष्णु साहू, साकिन मनहोरा
  11. महिमा साहू पिता केदार नाथ साहू, 18 वर्ष साकिन गोंदवारा थाना खमतराई
  12. वर्षा साहू पति सुशील साहू, 27 वर्ष साकिन आनंद गांव थाना बेरला
  13. राजबती साहू पति रामाधार साहू 60 वर्ष साकिन नगपुरा थाना मंदिर हसौद

इन गांवों के हैं मरने वाले

बेरला- 3
मोहंदी- 4
चटोद- 3
मनहोरा- 1
गोंदवारा- 1
नगपुरा- 1

एसपी ने दी घटना की जानकारी

रायपुर SP लाल उमेद सिंह ने बताया, ग्राम चटौद से कुछ लोग छठी कार्यक्रम में शामिल होने बाना बनारसी गए हुए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे लोग वापस आ रहे थे। इस दौरान रायपुर-बलोदाबाजार रोड के पास यह हादसा हुआ। कुल 13 लोगों की मौत हुई है व 12 अन्य लोग घायल हुए हैं। सभी को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

सड़क पर बिखरीं लाशें

हादसे में जिन लोगों की मौत हुई वह आरंग विधानसभा क्षेत्र के है। हादसे की सूचना मिलते ही दोनों विधायक भी घायलों की जानकारी लेने पहुंच गए। दुखद घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर, एसपी और जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची। फिलहाल मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि माल वाहक गाड़ी में 50 से ज्यादा लोग सवार थे।

मृतकों में 9 महिला, 2 युवती, 1 युवक और एक 6 महीने की बच्ची शामिल है। 13 लोगों की मौत की पुष्टी पुलिस ने की है। वहीं 12 से ज्यादा लोग घायल हो गया है। सड़क पर बिखरीं लाशें देख लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खरोरा और मेडिकल कॉलेज रायपुर भेजा गया है।

Related articles