Road Accident: गुरुवार को एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। हादसों में 16 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल है।
लखनऊ। Road Accident: उत्तर प्रदेश में गुरुवार को सड़क हादसों ने कोहराम मचा दिया। अलग-अलग घटनाओं में 17 लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल है। आइए एक-एक कर जानते हैं पूरी घटना।
पहला हादसा: डंपर की टक्कर से 6 की मौत
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह दर्दनाक हादसा डंपर और ऑटो के बीच टक्कर से हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो से शवों और घायलों को बाहर निकलवाकर अस्पताल पहुंचाया। मौके पर पहुंचे एसपी द्वारा घटनास्थल का जायजा लिया गया और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।
पुलिस ने अभी तक इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान नहीं कर पाई है। इस घटना में एक शख्स गंभीर रूप से घायल भी हुआ है, जिसका फिलहाल पास के ही अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। चश्मदीदों ने पुलिस को बताया है कि ये दुर्घटना कासिमपुर थाना क्षेत्र के हरदलमऊ गांव के पास हुआ है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि हादसे में ऑटो सवार 4 पुरुष व 2 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। वहीं, एक बच्चे समेत 3 लोग बुरी तरह घायल हैं।
दूसरा हादसा: लखनऊ में बस में आग लगने से 5 लोग जिंदा जले
दूसरा हादसा तब हुआ जब लखनऊ के किसान पथ (आउटर रिंग रोड) पर मोहनलालगंज के पास सुबह करीब 5 बजे एक स्लीपर बस में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि बस में सवार पांच यात्री जिंदा जलकर मर गए। यह बस बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही थी। बताया जा रहा है कि जलती हुई बस लगभग एक किलोमीटर तक दौड़ती रही और यात्री जान बचाने के लिए चीखते-चिल्लाते रहे। इस बस में करीब 40 से 45 यात्री सवार थे। इसमें दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। कई यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई।
Read More: Bus Fire: खड़े-खड़े आग का गोला बन गई बस! बीच सड़क पर धूं-धूंकर जला वाहन, मची अफरा-तफरी, देखें Video
तीसरा हादसा: बलरामपुर में बारातियों की मौत
बुधवार देर रात बलरामपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बारात से लौट रही एक अर्टिगा कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बलरामपुर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के चकवा गांव के पास NH 730 पर यह हादसा हुआ है।
पुलिस के मुताबिक, यह बारात गोंडा जिले के धानेपुर क्षेत्र से श्रावस्ती के इकौना गई थी।क्कर इतनी तेज थी कि कार कई मीटर तक घिसटती चली गई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए।