Theft in TS Singh Deo house: पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता टीएस सिंहदेव के कोठी निवास से हुई हाथी की मूर्ति चोरी के मामले में सरगुजा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
सरगुजा। Theft in TS Singh Deo house: छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता टीएस सिंहदेव के कोठी निवास से हुई हाथी की मूर्ति चोरी के मामले में सरगुजा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी शहर के अयान मार्ग के निवासी बताए जा रहे हैं।
जानें पूरा मामला
आपको बता दें कि यह घटना 3 अगस्त की रात को हुई थी, जब सिंहदेव विदेश यात्रा पर थे। उनके मैनेजर राजसोनी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया कि कोठीघर परिसर से पीतल के हाथी की मूर्ति चोरों ने चोरी की। कोठीघर परिसर के पोर्च में कई तरह की मूर्तियां है। चोर पीतल की करीब 15 किलोग्राम वजनी हाथी की मूर्ति लेकर फरार हो गए। यह घटना न केवल शहर में, बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की थी और इसमें सफलता मिल गई।
देखें VIDEO
आरोपी से पूछताछ जारी
सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों तक पहुंचने के बाद पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान चोरों ने हाथी की मूर्ति को टुकड़ों में तोड़ने की बात कबूल की है। पुलिस को मूर्ति के कुछ हिस्से बरामद भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, हाथी की मूर्ति खरीदने वाले की भी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। बता दें कि सरगुजा पुलिस इस हाई-प्रोफाइल चोरी मामले में आज औपचारिक प्रेस वार्ता कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर सकती है।