5 Arrested in Durg-Bhilai Sex Racket: पुलिस ने दो बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि 10 हजार रुपए देकर बार्डर पार कर भारत में प्रवेश किया था।
दुर्ग। 5 Arrested in Durg-Bhilai Sex Racket: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 और बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इससे पहले भिलाई के सुपेला क्षेत्र से तीन लोगों को पकड़ा गया था। ये सभी बिना वैध दस्तावेजों के भारत में अवैध रूप से रह रहे थे। यह कार्रवाई मोहन नगर थाना क्षेत्र में हुई, जहां एक सेक्स रैकेट के खुलासे के बाद इन महिलाओं के बारे में सुराग मिला।
सेक्स रैकेट से खुला राज
जानकारी के मुताबिक, चंद दिनों पहले सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ था। उस मामले की जांच के दौरान आरोपी महिला के मोबाइल से इन महिलाओं के नंबर भी मिले। शुरुआत में इन्होंने अपने नाम रानी पासवान और सपना शर्मा बताए। इसी बीच जांच के दौरान पता चला कि रानी पासवान का असली नाम खुशबू बेगम (35 वर्ष) और सपना शर्मा का सनाया नूर (30 वर्ष) है। दोनों बांग्लादेश के जोरहाट जिले, दीनाजपुर की निवासी हैं।
15 वर्ष पहले आई थी भारत
24 मई को एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए दोनों महिलाओं को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे लगभग 15 वर्ष पहले भारत – बांग्लादेश सीमा को अवैध रूप से पार कर बिना वैध दस्तावेजों के भारत में दाखिल हुई थीं। सनाया नूर ने सपना शर्मा उर्फ सपना मंडल के नाम से रायपुर के चंगोराभाठा क्षेत्र में पिछले आठ वर्षों से निवास किया।
साल 2019 में उसने अभय शर्मा नामक व्यक्ति को पति दर्शाकर फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और बैंक पासबुक बनवाए। जांच में यह भी सामने आया कि वह इंटरनेट के माध्यम से बांग्लादेश के कई नंबरों से लगातार संपर्क में थी।
अब तक इन बांग्लादेशियों की हुई गिरफ्तारी
रानी पासवान असली नाम खुशबू बेगम
सपना शर्मा असली नाम सनाया नूर
अंजली सिंह उर्फ काकोली घोष असली नाम पन्ना बीबी
ज्योति असली नाम शाहिदा खातून और पति रासेल शेख।
10 हजार रुपए देकर बार्डर से आते हैं भारत में
एएसपी ने बताया कि दूसरी महिला खुशबू बेगम भी दिनाजपुर, बांग्लादेश की मूल निवासी है, जो पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में अलग-अलग पहचान बताकर आधार कार्ड बनवाई थी। दोनों ने भारतीय नागरिक दिखने के लिए अपना नाम बदल लिया था। उनके पास से कई फर्जी दस्तावेज और मोबाइल डेटा जब्त किए गए हैं, जिनका तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा है। पूछताछ में खुलासा किया है कि 10 हजार रुपए देकर बार्डर पार कर भारत में प्रवेश किया था।