Murder Case: शनिवार रात दो सगे भाईयों ने गैती और लोहे की रोड से हमला कर युवक की हत्या कर दी। इस हत्याकांड ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
रायपुर। CG Murder Case: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले से एक सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। यहां दो सगे भाइयों ने मिलकर एक युवक को बेरहमी से हत्या कर दी है। पूरा मामला खम्हारडीह थाना इलाके का है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक का नाम सुनील राव है, जिसे पड़ोस के ही दो भाइयों ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों की पहचान राहुल यादव और प्रकाश यादव के रूप में हुई है। दोनों ने सुनील पर कुल्हाड़ी और सब्बल से ताबड़तोड़ हमला किया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
CG Murder Case: आपसी विवाद में की हत्या
बता दें कि शनिवार रात दो सगे भाईयों ने गैती और लोहे की रोड से हमला कर युवक की हत्या कर दी। आरोपियों ने मृतक को उनकी गैरमौजूदगी में घर आने से मना किया था। इसके बावजूद उसका घर में आना-जाना जारी रहा। इस बात से गुस्साए युवकों ने बीती रात मौका पाकर पड़ोसी सुनील की हत्या कर दी। दोनों आरोपी प्लांटेशन और प्लंबर का काम करते हैं।
लोगों में दहशत का माहौल
घटना की सूचना मिलते ही खम्हारडीह थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह आपसी विवाद बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है।