Coal Mine Collapse: एसईसीएल की गेवरा कोयला खदान में एक दर्दनाक घटना की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि अवैध रूप से कोयला चोरी करने खदान में घुसे तीन युवकों में से दो की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
Coal Mine Collapse: कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एसईसीएल की गेवरा खदान में कोयला चोरी करने के दौरान मलबा गिरने से दो ग्रामीणों की मौत हो गई। दुर्घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक घटना तब हुई जब तीन युवक सुबह-सुबह खदान में कोयला बीनने घुसे थे। युवक कोयले को काटकर बोरी में भर रहे थे। इसी दौरान मिट्टी धंसने और मलबा नीचे गिरने लगा, जिसकी चपेट में आकर दो युवकी की मौत हो गई, वहीं तीसरा घायल बताया जा रहा है।
Coal Mine Collapse: घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को अवगत कराया। पुलिस भी मौके पर पहुंची है। मलबा को हटाने का कार्य जारी है। गेवरा खदान में सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अलावा कंपनी की विभागीय सुरक्षा टीम की है। लेकिन स्थानीय प्रबंधन खदान में होने वाली कोयला डीजल और कबाड़ जैसी चोरियों को रोक पाने में विफल रहा है। (Coal Mine Collapse) वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि आर्थिक तंगी के कारण ये युवक खतरनाक खदान में कोयला चोरी करने मजबूर हुए।