Wednesday, April 30, 2025

ज्वेलर्स की दुकान में घुसीं 2 महिलाएं, दिनदहाड़े नकली सोने के बदले असली गहना और कैश लेकर हुईं फरार, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

Crime News: रायपुर के उरला क्षेत्र में दो शातिर महिलाओं ने ज्वेलरी दुकान के मालिक को बातों में उलझाकर नकली सोने के बदले असली सोने का जेवर और 80 हजार रुपये नगद ठग लिए। घटना ज्वेलर्स दुकान की CCTV कैमरे में कैद हो गई है।

रायपुर। Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी से धोखाधड़ी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो शातिर महिलाओं ने ज्वेलरी दुकान के मालिक को बातों में उलझाकर नकली सोने के बदले असली सोने का जेवर और 80 हजार रुपये नगद ठग लिए। घटना सोमवार शाम की है और पूरी वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। बता दें कि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला उरला क्षेत्र का है। जहां मां बंजारी ज्वेलर्स में दो महिलाएं ग्राहक बनकर पहुंचीं और संचालक शांतिलाल जैन (66) को पुराना सोने का आभूषण दिखाया। दोनों ने भरोसे में लेकर नया आभूषण और 80 हजार रुपये नगद ले लिया। कुछ समय बाद जब जैन को शक हुआ और आभूषण की जांच कराई गई, तो वह नकली निकला। मामले की जानकारी मिलते ही पीड़ित दुकानदार ने मंगलवार को उरला थाने में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस को CCTV फुटेज सौंपे। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर दोनों महिला आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

देखें VIDEO

Read More: Road accident: ऑर्केस्ट्रा देखकर लौट रहे बाइक सवार 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई

70 ग्राम का जेवर था

पचपेड़ी नाका निवासी शांतिलाल जैन (66) की उरला में मां बंजारी ज्वेलरी शॉप है। उनकी दुकान में सोमवार शाम 5.30 बजे दो महिलाएं आईं। दोनों ने पुराना जेवर दिया। उसके बदले में नया जेवर खरीदने की बात कही। कारोबारी ने उनका जेवर वजन किया। कारोबारी ने बताया कि 70 ग्राम का जेवर है। महिलाओं ने उसके बदले नया जेवर पसंद किया। उसका जीएसटी के साथ बिल बनाया। महिलाएं जेवर लेकर चली गई। महिलाओं की जाने के बाद कारोबारी ने सभी जेवर की जांच कराई।

Related articles