GST विभाग में 200 अधिकारियों का तबादला, लिस्ट में मर चुके अधिकारी का भी नाम शामिल, मची खलबली

On: Saturday, June 28, 2025 4:23 PM
GST विभाग में 200 अधिकारियों का तबादला, लिस्ट में मर चुके अधिकारी का भी नाम शामिल, मची खलबली
ad

Chhattisgarh GST Department: जीएसटी विभाग ने शुक्रवार को विभाग में बड़ी सर्जरी करते हुए 200 अधिकारियों का तबादला कर दिया है।

रायपुर। Chhattisgarh dead officer Transfer: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। प्रदेश में लगातार एक के बाद एक विभागों में अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले हो रहे हैं। इसी कड़ी में GST विभाग ने आज यानी शुक्रवार को 200 अधिकारियों का तबादला किया है। इस सूची में एक बड़ी चूक सामने आई।

आलम यह है कि एक मृतक अधिकारी का तबादला कर दिया गया है। दरअसल, दिवंगत अधिकारी दयाशंकर नेताम का नाम भी शामिल है। नेताम का पूर्व में ही निधन हो चुका है, बावजूद इसके उनका नाम सूची में शामिल किया गया है। आदेश जारी होने के बाद यह जन चर्चा का विषय बन चुका है और लोग सरकारी कर्मचारियों के काम करने के तरीके पर सवाल उठाने लगे हैं।

Chhattisgarh dead officer Transfer: मौत के 7 महीने बाद हुआ GST विभाग के अधिकारी का ट्रांसफर

विभाग की जारी तबादला सूची में कार्यालय संयुक्त आयुक्त राज्य कर रायपुर संभाग 2 में पदस्थ रहे अधिकारी दयाशंकर नेताम का तबादला नवा रायपुर के संयुक्त आयुक्त राज्य क बी आई यू (मुख्यालय) कार्यालय में कर दिया गया, जबकि दयाशंकर नेताम की मृत्यु नवंबर 2024 को हो गई।

Read More: घर है या नागलोक? बिलबिलाकर निकले नाग-नागिन के साथ 35 बच्चे, देखकर भागे लोग… देखें दिल दहला देने वाला VIDEO

कई विभागों में ट्रांसफर

इससे पहले छत्तीसगढ़ के कई विभागों में भी अधिकारियों-कर्मचारियों के ट्रांसफर हो चुके हैं। इनमें वित्त विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और समाज कल्याण विभाग शामिल हैं।

तबादले के List

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now