Sex Racket Busted: पुलिस ने 23 जुलाई को एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। बताया जा रह है कि 3 आरोपी मिलकर स्पा सेंटर चला रहे थे, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
रायपुर। Sex Racket Busted: छत्तीसगढ़ में लाख कोशिशों के बाद भी देह व्यापार के मामले कम नहीं हो रहे हैं। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लगातार सेक्स रैकेट के मामले सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी से सामने आया है। यहां एक घर में सेक्स रैकेट चल रहा था। 3 आरोपी मिलकर स्पा सेंटर चला रहे थे, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पुरानी बस्ती इलाके की प्रोफेसर कॉलोनी में देहव्यापार चलने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने एक मकान में छापा मारा। मौके से एक युवती और ग्राहक आकाश साहू को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने कृषाणु साहू द्वारा देहव्यापार कराने का खुलासा किया। पुलिस ने कृषाणु को गिरफ्तार किया। उसने बताया कि वह समता कालोनी, कटोरा तालाब और खहारडीह में स्पा सेंटर का संचालन करता है। स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाता है। इसमें आकाश और गिरफ्तार युवती भी सहयोगी है।
Sex Racket Busted: महिला मित्र के साथ मिलकर सेक्स रैकेट संचालित कर रहा था
जानकारी के अनुसार, 23 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक घर में अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं। पुलिस ने पहले एक पॉइंटर को पैसे देकर संदिग्ध घर के अंदर भेजा। सेक्स रैकेट की पुष्टि होते ही पॉइंटर ने टीम को इशारा किया, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल दबिश दी। मौके से कुछ आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई और तीन लोगों को हिरासत में लिया गया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी आकाश अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर सेक्स रैकेट संचालित कर रहा था। दोनों ग्राहक से बातचीत कर लड़कियों की सप्लाई का सौदा करते थे। घर में ही एक अन्य महिला को जबरन देह व्यापार में धकेला गया था।
व्हाट्सएप चैटिंग में हुआ बड़ा खुलासा
आरोपियों के मोबाइल की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। व्हाट्सएप चैटिंग, पैसों के लेन-देन के रिकॉर्ड और लड़कियों की तस्वीरें मौजूद थीं। पुलिस ने चार मोबाइल जब्त किए हैं और आरोपियों पर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम (PITA Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। वहीं पीड़िता को रेस्क्यू कर उचित कानूनी और काउंसलिंग सहायता प्रदान की जा रही है।

आपत्तिजनक सामग्री जब्त
पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक पीड़िता को जबरन देह व्यापार कराने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है। वहीं रैकेट से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपी
आकाश साहू (39 साल) रायपुर के सड्डू का रहने वाला।
कृषाणु दास (42 साल) रायपुर के शंकर नगर (MIG 38) निवासी।
देह व्यापार में संलिप्त एक महिला।