Thursday, May 15, 2025

Huge fire in market: बाजार में लगी भीषण आग, 3 बच्चे जिंदा जले, 5 गाय और 6 बकरियां भी जलकर खाक

Huge fire in market: घर में अचानक लगी भीषण आग से अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है, कि तेज हवा के बीच लगी आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते कई घर इसकी चपेट में आ गए, जिसमें 3 मासूम बच्चे जिंदा जल गए। वहीं घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया।

Huge fire in market: बिहार के पूर्वी चंपारण रक्सौल अनुमंडल के आदापुर प्रखंड अंतर्गत नरकटिया बाजार में आज गुरुवार की सुबह एक भीषण आगजनी की घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। इस भयानक आग में 3 मासूम बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 5 गाय, 6 बकरियां और घर का सारा सामान राख हो गया।

Huge fire in market: आग की चपेट में 3 बच्चे जिंदा जले

इस आगजनी की घटना के बारे में बताया गया कि सुबह करीब 5:30 बजे नरकटिया बाजार के घनी आबादी वाले क्षेत्र में एक घर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया और आसपास के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। (3 children died due to burning in fire) आग की लपटों में फंसे तीन बच्चे (उम्र 4 से 8 वर्ष) बाहर नहीं निकल सके और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस घटना के सटीक कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

आग से आसपास के इलाकों में दहशत

प्रभावित परिवारों ने बताया कि इस हादसे ने उनकी आजीविका का आधार छीन लिया। आग की तीव्रता इतनी थी कि आसपास के घरों को भी खतरा पैदा हो गया था। सूचना मिलने पर पहुंची अग्निशमन दल ने स्थानीय लोगों की मदद से लगभग दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक भारी जानमाल का नुकसान हो चुका था।

तत्काल राहत और मुआवजे की मांग

Huge fire in market: वहीं घटना की जानकारी मिलते ही दरपा थाना पुलिस, अंचलाधिकारी, पंचायत के वर्तमान और पूर्व मुखिया घटनास्थल पर पहुंचे। अंचलाधिकारी ने नुकसान का आकलन शुरू किया, (Huge fire in market) जबकि थानाध्यक्ष ने बताया कि आग के कारणों की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम की सहायता ली जाएगी। पंचायत मुखिया ने पीड़ित परिवारों के लिए तत्काल राहत और मुआवजे की मांग की है।

Related articles

मैं अपनी पर आ गया तो पायजामे ढीले हो जाएंगे… खुले मंच में BJP नेता के बिगड़े बोल

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर बीजेपी जहां देशभर में सियासी...