Thursday, May 15, 2025

Huge Road Accident: Video: बारातियों से भरी बस 50 फीट गहरी खाई में गिरी, मासूम समेत 3 की मौत, 80 लोग थे सवार

Huge Road Accident: बलरामपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। चांदो थाना क्षेत्र के कंठी घाट के समीप बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बस पलटने से मासूम समेत 3 की मौत हो गई।

बलरामपुर। Huge Road Accident: छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन सड़क हादसे में लोग अपनी जान गंवा रहे है। इसी बीच बलरामपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। चांदो थाना क्षेत्र के कंठी घाट के समीप बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बस पलटने से एक 11 वर्षीय मासूम सहित 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब 25 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय बलरामपुर लाया गया है।

बारात लेकर जा रही थी बस

मिली जानकारी के मुताबिक, बस शंकरगढ़ से झारखंड बारात लेकर जा रही थी। बस में करीब 70 से 80 बाराती सवार थे। जैसे ही बस कंठी घाट के पास पहुंची ही थी कि चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पहाड़ से करीब 50 फीट नीचे गिर गई। इस दौरान लोगों में खलबली मच गई। पहाड़ से बस के गिरने के दौरान 2-3 पेड़ भी उखड़ गए। किसी तरह लोग बस से निकल कर बाहर आए उनका रुदन सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

देखें Video

मौके पर पहुंची पुलिस

इस घटना की जानकारी मिलते ही चांदो थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं सूचना पर बलरामपुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना। दुर्घटना में बस के परखच्चे उड़ गए। वहीं पुलिस द्वारा जेसीबी की मदद से बस को रास्ते से हटाया गया।

Read More: मुझसे बात क्यों नहीं करती… आधी रात सिरफिरे प्रेमी ने जो किया वो शॉकिंग है, देखते रह गए लड़की के परिजन, Video Viral

2 लोगों की हालत गंभीर

इस हादसे में एक महिला, मासूम समेत 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं करीब 25 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय बलरामपुर लाया गया है। वही 2 लोगों को गंभीर हालत में अंबिकापुर रिफर किया जा रहा है। बताया जाता है कि पिछले कई महीनो से कंठी घाट पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य की मंथर गति दुर्घटनाओं को जन्म दे रही है

Related articles