Horrific bus accident: आज सुबह यात्री बस पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई और 22 से ज्यादा सवारी घायल हुई हैं। फिलहाल एक गंभीर घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है।
राजस्थान। Horrific bus accident: राजसमंद जिले में आज सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। भावा बस स्टैंड के पास एक स्लीपर बस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 22 से ज्यादा सवारी घायल हुई हैं। फिलहाल एक गंभीर घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने इसी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही कांकरोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की सहायता से घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया गया। स्थिति गंभीर देखते हुए एक घायल को उदयपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को सड़क किनारे कर दिया और हाईवे पर यातायात फिर से बहाल कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा
चश्मदीदों के अनुसार, यह एक प्राइवेट बस है जो सुबह तेज स्पीड में कांकरोली थाना क्षेत्र से गुजर रही थी। बस में ओवरलोड पार्सल भरे हुए थे। बस स्टैंड के पास से गुजरते वक्त ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई, जिस वजह से बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस में सो रहीं सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा इतना भयानक था कि सड़क पर बस का कांच का चूरा बिखर गया। बस का एक टायर भी डिवाइडर पर रखा हुआ था। बस के आगे का शीशा टूट गया और कंडक्टर साइड का हिस्सा अंदर की तरफ पिचक गया।

क्रेन की मदद से बस को हटवाया
फिलहाल तीनों मृतकों के शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया गया है। हादसे में बाद मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई। उनके पहुंचने पर जिला चिकित्सालय में तीनों शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा। मृतका में दो भीलवाड़ा के और एक बिहार का रहने वाला है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को एक तरफ हटवाया और यातायात सुचारु किया।

एक महिला सहित तीन की मौके पर ही मौत
हादसे में अखिलेश (25) निवासी चयनपुर, मोतीहारी (बिहार), गीता अहीर (30), निवासी, सुरावास पोटला (भीलवाड़ा) और आसिफ मोहम्म (27), निवासी, पुर (भीलवाड़ा) की मौत हो गई।
वहीं, 17 लोग घायल हो गए। इनमें दुदाराम, मनोज कुमार, अनिल कुमार, राजेश रजक, चंदन कुमार, छोटे लाल, आयुष, झंडाराम, मोहम्मद रईस, कमलेश, राजू, ममता, अभिदित्य, पप्पूलाल, उषा शामिल हैं।