Sunday, May 25, 2025

भीषण हादसा! बैंक मैनेजर के माता-पिता और ड्राइवर समेत 3 की मौत, खड़ी हाइवा से जा टकराई तेज रफ्तार कार, अन्य घायल

3 died in road accident: एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर बरपा है। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात एक कार खड़ी हाईवा के पीछे टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं अन्य गंभीर रूप से घायल है।

महासमुंद। 3 died in road accident: वाहनों की रफ़्तार के चलते राज्य में सड़क हादसों में लगातार इजाफा हो रहा है। लगातार सड़क हादसे के मामले आ रहे। इसी बीच एक और दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल, जिले में नेशनल हाईवे 53 पर कोडार डैम के पास खड़ी एक हाइवा से तेज रफ़्तार कार जा टकराई। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि, अन्य 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना तुमगांव थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के मुताबिक, नरहरपुर (कांकेर) में एसबीआई बैंक के मैनेजर चंदन अभिषेक अपनी पत्नी, 6 साल के बेटे, माता-पिता और चालक के साथ झारखंड के बोकारो से रायपुर जा रहे थे। तभी अचानक उनकी कार (RJ 09 CD 1008) राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर कोडार के पास खड़ी हाइवा (CG 13 BD 7222) से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मौके पर ही तीन लोगों की मौत

मृतकों की पहचान माता-पिता किशोर पांडे (69) और चित्रलेखा पांडे (65) के साथ ही चालक ईश्वर ध्रुव (34 वर्ष) की मौत हो गई। वहीं, चंदन अभिषेक, उनकी पत्नी खुशबू कुमारी और बेटा ध्रुव अभिषेक गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए तुमगांव उप स्वास्थ्य केंद्र भेजा। घायलों को रायपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने हाईवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Read More: BJP नेता का डर्टी कांड में बड़ा खुलासा, CCTV कंट्रोल रूम के कर्मचारियों ने VIDEO देख की ये डिमांड, मना करने पर कर दिया वायरल…

जांच में जुटी पुलिस

लोगों की सूचना पर पहुंची तुमगांव पुलिस ने इस हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि खड़े ट्रक पर कोई चेतावनी चिन्ह नहीं था, जिससे अंधेरे में कार चालक को ट्रक नजर नहीं आया और यह दुर्घटना घट गई। बता दें कि महासमुंद जिले में पिछले 10 घंटे में दो सड़क हादसों में कुल 7 लोगों की मौत हुई है।

Related articles

Traffic Jam NH-43 : शासकीय भूमि को कब्जामुक्त कराने एनएच पर चक्काजाम

जिला प्रशासन ने 12 अप्रैल तक कब्जा मुक्त करने...