बलरामपुर में बारिश ने मचाई तबाही! बाढ़ में डूबने से मां-बेटे समेत 3 की मौत, इधर 16 जिलों में भारी वर्षा की चेतवानी

On: Wednesday, July 2, 2025 2:01 PM
बलरामपुर में बारिश ने मचाई तबाही! बाढ़ में डूबने से मां-बेटे समेत 3 की मौत, इधर 16 जिलों में भारी वर्षा की चेतवानी
ad

Weather Alert: बलरामपुर रामनुजगंज जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से सभी नदी नाले उफान पर हैं। इसके चलते कई घटनाएं भी हो रही। दो अलग-अलग घटना में तीन लोगों की मौत हो गई।

बलरामपुर। CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ के सरगुजा अंचल में मूसलाधार बारिश हो रही है। यहां के बलरामपुर रामनुजगंज जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से सभी नदी नाले उफान पर हैं। इसके चलते कई घटनाएं भी हो रही। दो अलग-अलग घटना में पहाड़ी कोरवा महिला और उसके दो साल के बेटे सहित तीन लोगों की बाढ़ में बहने से मौत हो गई है। घटना बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ विकासखंड की है।

मां-बेटे की मौत

बलरामपुर-रामानुजगंज जिला निवासी एक महिला सोमवार की देर शाम मायके से पैदल लौट रही थी। उसकी गोद में उसका 2 साल का बेटा भी था। इसी बीच नाला पार करते समय पानी के तेज बहाव में दोनों बह गए। दोनों मां बेटे का शव मंगलवार को मिला है। शव मिलने के बाद शंकरगढ़ के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया। इस घटना के बाद से शंकरगढ़ इलाके में शोक है।

शंकरगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम आमगांव निवासी पहाड़ी कोरवा महिला रजनी पति विशुन 20 वर्ष अपने मायके ग्राम रकैया गई थी। सोमवार की शाम वह अपने 2 वर्षीय पुत्र आनंद को गोद में लेकर मायके से पैदल आमगांव के लिए निकली थी। वह रास्ते में पड़ने वाले बढ़नीझरिया नाले को पार कर ही रही थी कि पानी के तेज बहाव में मां-बेटा बह गए। नाले में डूब जाने से उनकी मौत हो गई।

Read More: टॉयलेट में मोबाइल छिपाकर हेड मास्टर बनाता था VIDEO, जब शिक्षिकाओं की अचानक पड़ी नजर, फिर… मचा शोर

सेंदुर नदी में बहा कोटवार

बलरामपुर जिले में सेंदुर नदी पार करने के दौरान कोटवार बह गया। कोटवार जनेउधारी सोनवानी (48 वर्ष) महावीरगंज में मुनादी कर लौट रहा था। जनेउधारी सोनवानी मंगलवार को मुनादी करने गया था। वापसी में उसने पुल के रास्ते के बजाए शॉर्टकट में नदी पार करने का रास्ता चुना। लोगों ने इसकी जानकारी जिला प्रशासन की टीम को दी। तहसीलदार और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। नगर सेना के गोताखोरों को बुलाया गया। कोटवार की तलाश की गई लेकिन कोटवार का कुछ भी पता नहीं चल पाया है।

CG Weather Alert: 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

बता दें कि छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आज (बुधवार) को सूरजपुर, कोरिया, रायगढ़, बस्तर, कांकेर, बीजापुर, बालोद, धमतरी सहित 16 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और भारी बारिश की आशंका है।

बारिश में उफान पर हैं नदी-नाले

सरगुजा संभाग में पिछले 4 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इससे क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर हैं। बलरामपुर जिले से बहने वाली नदियां व नालों में भी पानी भरा हुआ है। सोमवार की शाम को ही मछली मारने गया एक युवक भी शंकरगढ़ इलाके में बह गया था, इससे उसकी मौत हो गई थी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now