CG Police Transfer: एक बार फिर पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। यहां एक साथ 386 प्रधान आरक्षकों और आरक्षकों का तबादला कर दिया है।
रायपुर। CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ की राजधानी में एक बार फिर पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। यहां एक साथ 386 प्रधान आरक्षकों और आरक्षकों का तबादला कर दिया है। बता दें, 386 पुलिसकर्मियों के तबादला लिस्ट में और 96 प्रधान आरक्षक, 5 महिला प्रधान आरक्षक, 278 आरक्षक और 7 महिला आरक्षक शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि यह ट्रांसफर लंबे समय से एक ही थाने में तैनात पुलिस कर्मियों को अन्य थानों में स्थानांतरित करने के उद्देश्य से की गई है। सभी तबादले रायपुर जिले के विभिन्न थानों के भीतर ही किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि यह कदम प्रशासनिक आवश्यकताओं और बेहतर कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जरूरी था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर जारी किए गए इस आदेश से शहर के कई थानों में लंबे समय से पदस्थ पुलिसकर्मियों को अब नए थानों में जिम्मेदारी दी गई है।