छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा: तालाब में डूबने से एक ही परिवार के 4 मासूमों की मौत, पूरे गांव से पसरा मातम

On: Sunday, July 13, 2025 5:04 PM
छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा: तालाब में डूबने से एक ही परिवार के 4 मासूमों की मौत, पूरे गांव से पसरा मातम
ad

4 children died due to drowning in pond: तालाब में नहाने गए भाई-बहन समेत 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मरने वालों में 3 लड़कियां और एक लड़का शामिल है। इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है।

जांजगीर-चांपा। Big Incident: शनिवार को छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक डबरी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गई है। मरने वालों में 3 लड़कियां और एक लड़का शामिल है। चारों बच्चे अलग-अलग 3 परिवार के थे। घटना बलोदा थाना क्षेत्र के भैंसतरा गांव की है।

यह घटना शनिवार दोपहर 12 से 1 बजे के बीच की है। चारों बच्चे स्कूल से लौटे और घर में बैग रखकर तालाब की ओर चल दिए। तालाब उनके घरों से अधिक दूर नहीं था। यह गांव में रोजमर्रा की एक सामान्य बात थी। बच्चे गर्मी में तालाब में नहाते थे, लेकिन इस बार बड़ा हादसा हो गया।

जब बच्चे वापस नहीं लौटे, तो परिजन परेशान हुए। उनकी खोज में निकल पड़े। तालाब के किनारे बच्चों के कपड़े और चप्पल पड़े देखे गए, जिससे अनहोनी का (Big Incident) शक हुआ। ग्रामीणों ने पानी में तलाश शुरू की। कुछ ही देर में चारों को बाहर निकाला गया।

Read More: श्मशान घाट पर रंगरेलिया मनाते पकड़ा गया BJP नेता, लोगों को देख अंडरवियर में ही भागने लगा, Video वायरल होते ही मचा गदर

डॉक्टर ने मृत घोषित किया

ग्रामीण सभी बच्चों को लेकर सीएचसी बलौदा पहुंचे। यहां जांच के बाद डॉक्टर ने चारों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव , नायब तहसीलदार भागीरथी कश्यप अपने स्टाफ के साथ सीएचसी पहुंचे। मृतकों के पंचनामा की कार्यवाही की गई और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Big Incident: मृतकों में ये शामिल

जानकारी के अनुसार, 8 साल पुष्पांजली, 5 साल का तुषार, 6 साल की ख्याति और 6 साल की अंबिका की डूबने से मौत हो गई है। जैसे ही ये बात गांव में फैली बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और शव को तालाब से बाहर निकाले। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों का शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गांव में पसरा मातम

एक साथ चार बच्चों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, पुलिस का कहना है कि बच्चों की मौत तालाब में डूबने से हुई है। कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि किसी को तैरने नहीं आता था।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now