कवर्धा में बड़ा हादसा: 60 फिट गहरी खाई में गिरी बोर गाड़ी, हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत, 5 घायल

On: Friday, July 11, 2025 11:56 AM
कवर्धा में बड़ा हादसा: 60 फिट गहरी खाई में गिरी बोर गाड़ी, हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत, 5 घायल
ad

Kawardha Road Accident: मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही बोर वाहन दुर्घटना का शिकार हो गई। वाहन गहरे खाई में जा गिरी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

कवर्धा। Kawardha Road Accident: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से भीषण हादसे का मामला सामने आया है। मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही बोर वाहन दुर्घटना का शिकार हो गई। वाहन गहरे खाई में जा गिरी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र के आगरपानी चाटा इलाके में हुआ।

खबरों के मुताबिक, यह वाहन मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी। रास्ते में संतुलन बिगड़ने से वाहन खाई में जा गिरा। हादसा इतना भीषण था कि चार लोग वाहन के नीचे दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं 8 लोग वाहन के नीचे दबे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम शवों का रेस्क्यू करने में जुट गई है। वहीं पहाड़ी के नीचे होने के कारण रेस्क्यू करने में दिक्कत हो रही है।

कवर्धा में बड़ा हादसा: 60 फिट गहरी खाई में गिरी बोर गाड़ी, हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत, 5 घायल

Kawardha Road Accident: रेस्क्यू कार्य में आ रही मुश्किलें

घटना के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन पहाड़ी और दुर्गम इलाका होने की वजह से रेस्क्यू में काफी मुश्किलें आ रही हैं। स्थानीय प्रशासन, पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायलों को निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त जारी है।

Read More: Tenis Player murder: 18 गोल्ड मेडल जीत चुकी राधिका की गोली मारकर हत्या, किचन में खाना बनाते समय पिता ने रिवॉल्वर से की ताबड़तोड़ फायरिंग, इस वजह से था नाराज

देर रात ट्रक खाई में गिरने की आशंका

पुलिस ने बताया कि जिस तरह से लाश अकड़ चुका है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना देर रात की होगी। रात में इस रोड से लोगों का आवागमन कम होता है जिसके कारण किसी घटना का पता नहीं चला। सुबह आसपास के ग्रामीण जंगल की ओर जा रहे थे तब दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को देखा और पुलिस को सूचना दी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now