Big Breaking News: उफनती मैनी नदी में 2 बच्चों सहित 4 लोग बहे, 20 घंटे से तलाश जारी… जानें आज कहां कहर बरपाएगा मौसम

On: Friday, June 20, 2025 3:22 PM
Big Breaking News: उफनती मैनी नदी में 2 बच्चों सहित 4 लोग बहे, 20 घंटे से तालश जारी… जानें आज कहां कहर बरपाएगा मौसम
ad

Big Incident: भारी बारिश के बीच सरगुजा में एक दर्दनाक हादसा हो गया। सीतापुर क्षेत्र में बीती शाम महिला एवं बच्चों सहित चार लोग मैनी नदी में बह गए।

सरगुजा। Big Breaking News: छत्तीसगढ़ में मानसून ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है और इसके साथ ही प्रदेश के मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है। राजधानी रायपुर सहित राज्य के अनेक जिलों में बीते दो-तीन दिनों से बादलों की आवाजाही के साथ बारिश का सिलसिला जारी है। गुरुवार व शुक्रवार को सरगुजा संभाग में हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। इसी बीच मैनी नदी में अचानक बाढ़ आने से महिला सहित 2 बच्चे बाढ़ में बह गए।

मिली जानकारी के अनुसार, जशपुर जिले की सीमा से लगे सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के ढोढागांव के समीप मैनी नदी में 3 महिला समेत 4 लोग बह गए। 20 घंटे बाद भी इनका पता नहीं चल सका है। नदी में अचानक बाढ़ आ जाने के कारण घटना हुई है। पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच गई है। अंबिकापुर से एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है।

ये लोग शामिल

नदी में बहने वाले लोगों में बिनावती नागवंशी उसका 3 वर्ष का बेटा आर्यस और 6 वर्ष साल की अनिका लकड़ा शामिल है। तीनों ढोड़ागांव के रहने वाले हैं। वहीं मामले की सूचना एसडीआरएफ और पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची टीम तीनों की तलाश में जुट गई है। वहीं मौसम विभाग ने संभाग में आज भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

Read More: बुजुर्ग का सड़क पर ‘नंगा-नाच’, अंडरवियर में किया ऐसा तमाशा कि देखकर दंग रह गए लोग, देखें Video

देखें Video

बताया जा रहा है कि जब चारों देर शाम घर नहीं पहुंचे तो उनकी तलाश शुरू की गई। कुछ ग्रामीणों ने उन्हें खेत की ओर से नदी में उतरते हुए दूर से देखा था। सूचना पर केरजू चौकी प्रभारी राजेश्वर सिंह की टीम मौके पर पहुंच गई है। अब तक चारों को पता नहीं चला है। तहसीलदार के साथ राजस्व अमला भी मौके पर पहुंच गया है।

आज फिर गरज-चमक के साथ बारिश के आसार

मौसम विभाग ने शुक्रवार 20 जून को फिर से भारी बारिश की संभावना जताई है। रिपोर्ट के अनुसार रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, बालोद, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और कांकेर सहित कई जिलों में तेज हवाओं (strong wind) के साथ गरज-चमक और बारिश हो सकती है। इन जिलों में दोपहर बाद और शाम को बारिश तेज होने की संभावना जताई गई है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now