अनोखा मामला: शिकायत दर्ज कराने पहुंचे प्रार्थी को जमकर पीटा, बीच-बचाव करने आए आरक्षक को कुत्ते से कटवाया, आरोपी गिरफ्तार

On: Wednesday, June 18, 2025 1:21 PM
अनोखा मामला: शिकायत दर्ज कराने पहुंचे प्रार्थी को जमकर पीटा, बीच-बचाव करने आए आरक्षक को कुत्ते से कटवाया, आरोपी गिरफ्तार
ad

Crime News: पड़ोसी से विवाद के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराने आए प्रार्थी के साथ मारपीट की घटना हुई। इतना ही नहीं बीच बचाव के लिए आए पुलिसकर्मियों को पालतू कुत्ते से कटवाया।

जशपुर। CG Crime News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पड़ोसी से विवाद के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराने आए प्रार्थी के साथ मारपीट की घटना हुई। इतना ही नहीं बीच बचाव के लिए आए पुलिसकर्मियों को पालतू कुत्ते से कटवाया। इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस ने तीन महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं।

यह पूरा मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, बीते 16 जून की रात करीब 12 बजे का है। बगीचा निवासी दीपक जायसवाल और उसके पड़ोसियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद प्रार्थी दीपक जायसवाल मंगलवार रात को बगीचा थाना में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा था। तभी वहां निवासी झारखंड के हजारीबाग जिले के रहने वाले, वर्तमान में बगीचा बस स्टैंड पारा वार्ड नंबर 07 में रह रहे जाकिर हुसैन व उनके परिवार के सदस्य थाना पहुंचे और फरियादी दीपक जयसवाल व उसके साथियों से हाथापाई करने लगे।

थाने में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक धनेश्वर राम ने जब आरोपियों को रोकने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इस झूमा-झटकी में आरक्षक गिर पड़े।

Read More: CG Police Transfer: 386 पुलिस आरक्षकों का हुआ ट्रांसफर, SSP ने जारी की सूची, देखें किसे कहां भेजा गया?

आरक्षक को कुत्ते से कटवाया

बता दें कि थाना परिसर में हो रहे हंगामा को देख ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सिंह और एएसआई राजकुमार पैंकरा भी मौके पर पहुंच कर आरोपितों को थाना में मारपीट करने से रोकने का प्रयास किया। लेकिन आरोपित सभी पुलिसकर्मियों से उलझ गए।

इस दौरान आरोपियों ने अपने पालतू कुत्ते को इशारा करते हुए पुलिस वालो को काटने के लिए कहा, और फिर कुत्ते ने आरक्षक धनेश्वर राम के पैर में काट लिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर अन्य पुलिस स्टाफ के पहुंचने पर सभी आरोपी थाने से भाग गए थे।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं

  1. जाकिर हुसैन (55)
  2. सागीर हुसैन (22)
  3. रिजवाना खातून (42)
  4. सहेला खातून (23)
  5. सबीना खातून (25)
अनोखा मामला: शिकायत दर्ज कराने पहुंचे प्रार्थी को जमकर पीटा, बीच-बचाव करने आए आरक्षक को कुत्ते से कटवाया, आरोपी गिरफ्तार

सभी आरोपी मूलतः कोरिया कर्मा, थाना बरही, जिला हजारीबाग (झारखंड) के निवासी हैं।आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 351(2), 118(1), 191(2), 132 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि पुलिस पर हमला करने और कानून व्यवस्था भंग करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों को कानून के तहत सख्त सजा दी जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now