डिवाइडर से टकराकर दो बार पलटी बस, यात्री उछलकर सड़क पर गिरे… 5 की मौत, 15 घायल, CM ने जताया दुख

On: Friday, May 30, 2025 3:14 PM
डिवाइडर से टकराकर दो बार पलटी बस, यात्री उछलकर सड़क पर गिरे… 5 की मौत, 15 घायल, CM ने जताया दुख
ad

Bus Accident: आज सुबह नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक प्राइवेट बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिसमें 5 यात्रियों की मौत हो गई और 15 घायल हुए हैं।

जौनपुर। Bus Accident: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर सवारियों से खचाखच भरी प्राइवेट बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। दुर्घटना में बस में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इसमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

बेकाबू होकर दो बार पलटी

यह हादसा सुबह 8:40 बजे के करीब हुआ। बदलापुर से यात्रियों को लेकर प्राइवेट बस जौनपुर जा रही थी। बस की रफ्तार करीब 80 किमी प्रति घंटे थी, तभी अचानक स्टेयरिंग फेल हो गया। इसी दौरान बक्सा थाना क्षेत्र के शिवगुलामगंज और कुल्हनामऊ के बीच पहुंचते ही अनियंत्रित बस डिवाइडर से टकराकर दो बार पलटी खाते हुए बीच सड़क पर पलट गई। सवारियां छिटककर सड़क पर गिर पड़ीं। कुछ लोग बस के अंदर फंस गए। इस हादसे से मौके पर ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

Bus Accident: स्‍थानीय लोगों की मदद से घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

हादसे में मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 30 यात्री घायल हो गए। चीख-पुकार और अफरातफरी के माहौल में स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को नैपेड़वा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया।

Read More: Road Accident: हाईवे पर दौड़ रही तेज रफ्तार बस पलटी, 4 यात्रियों की मौत, एक दर्जन से ज्यादा घायल

गंभीर हालत में 15 जिला अस्पताल रेफर

हादसे में दो पुरुष और तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायलों में से 15 की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। अन्य यात्रियों का इलाज प्राथमिक स्तर पर जारी है। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

CM योगी ने जताया दुख

घटना को लेकर सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

बस बदलापुर से जौनपुर जा रही थी

सूचना मिलते ही जौनपुर के एसपी डॉ कौस्तुभ घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि प्राइवेट बस बदलापुर से जौनपुर जा रही थी। बक्सा थाना क्षेत्र में हाइवे पर डिवाइडर से टकराकर बस पलट गई। हादसे के बाद क्रेन द्वारा बस को हाइवे से हटवा दिया गया है आवागमन चालू है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment