Helicopter Crash: इन दिनों चारधाम यात्रा चल रही है। इसी बीच एक प्राइवेट कंपनी के हेलिकॉप्टर से गंगोत्री धाम दर्शन के लिए जा रहे भक्तों का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Uttarkashi Helicopter Crash: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि मृतकों में पांच यात्री और एक पायलट शामिल है।
Uttarkashi Helicopter Crash: राहत-बचाव कार्य जारी
Uttarkashi Helicopter Crash: हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, स्वास्थ्य विभाग और अन्य आपदा राहत टीमें तत्काल पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। (Uttarkashi Helicopter Crash) गंभीर रूप से घायल यात्री को प्राथमिक उपचार के बाद एयरलिफ्ट कर उच्च चिकित्सा सुविधा में भेजा गया है।
बता दें कि यह स्थान उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पहाड़ी और दुर्गम स्थान होने के कारण यात्रियों को खोजने में परेशानी हो रही है। उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने गंगनानी के पास जंगल में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश की पुष्टी कर दी है।
सीएम धामी ने घटना को लेकर कहा कि उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश (Uttarkashi Helicopter Crash) में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।