राजनांदगांव में भीषण सड़क हादसा, कार-ट्रक की टक्कर में 6 युवकों की मौत, मची अफरा-तफरी

On: Friday, August 15, 2025 12:39 PM
राजनांदगांव में भीषण सड़क हादसा, कार-ट्रक की टक्कर में 6 युवकों की मौत, मची अफरा-तफरी
ad

BIG Breaking News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। कार और ट्रक की भीषण टक्कर में 6 युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल है।

राजनांदगांव। Huge Road Accident: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। चिरचारी नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार और ट्रक की भीषण टक्कर में 6 युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

यह घटना बागनदी थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरचारी नेशनल हाईवे चौराहे के पास हुई। सूत्रों के मुताबिक, कार में 7 लोग सवार थे, जो नागपुर से राजनांदगांव की ओर जा रहे थे। चार लेन वाली सड़क पर तेज रफ्तार में चल रही कार अचानक ब्रेक लगाने के बाद अनियंत्रित होकर दूसरी दिशा में मुड़ गई। तभी सामने से आ रहे ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी।

Read More: मंत्री के भतीजे ने पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर के साथ की मारपीट, बोला – ‘मेरे चाचा छत्तीसगढ़ के मिनिस्टर हैं’… कांग्रेस ने लगाया बचाने का आरोप

भीषण हादसे में 6 युवकों की मौत

टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि हादसे में क्षतिग्रस्त कार महाराष्ट्र की है।

मौके पर पहुंची पुलिस

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे से इलाके में शोक का माहौल है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now