Wednesday, April 30, 2025

ED Raid: राजधानी समेत 3 शहरों में ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी, शराब कारोबारियों के 13 ठिकानों से मिले करोड़ों रुपए, पूछताछ जारी

ED Raid: ईडी ने राजधानी समेत तीन शहरों के शराब ठेकेदारों के यहां ताबड़तोड़ छापेमारी की। बताया जा रहा है कि 13 जगहों पर एक साथ की गई रेड में ईडी टीम ने 7.44 करोड़ रुपए जब्त किए हैं। इस दौरान आबकारी घोटाले से जुड़े ED को अहम सुराग मिले है।

ED Raid: मध्यप्रदेश में ईडी की टीम एक्शन मोड पर है। बताया जा रहा है कि शराब कारोबारियों के यहां ईडी ताबड़तोड़ कार्रवाई कर आबकारी विभाग में तहलका मचा दिया है। वहीं छापेमारी के दौरान टीम को शराब कारोबारियों के 13 ठिकानों से 7.44 करोड़ रुपए बरामद हुए।

ED Raid: 16 घंटे तक शराब कारोबारियों से की गई पूछताछ

इसके अलावा, बैंक खातों में जमा 71 लाख रुपए और कई बैंक लॉकरों को भी फ्रीज कर दिया गया है। वहीं आगे की कार्रवाई जारी है, इसके साथ ही व्यापारियों से पूछताछ भी की जा रही है। (ED Raid in MP) जानकारी के मुताबिक, ईडी की कार्रवाई के दौरान रेड मारने आए अधिकारियों ने करीब 16 घंटे तक शराब कारोबारियों से पूछताछ की है।

इस दौरान टीम को कई आपत्तिजनक दस्तावेज और करोड़ों रुपए की अचल संपत्तियों से जुड़े डॉक्यूमेंट भी मिले हैं जिनको जब्त किया गया है। इसके अलावा टीम ने कितने बैंक लॉकर फ्रीज किए हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

Read more: युवती और उसकी मां के साथ युवक ने की घिनौनी हरकत, फिर दी अश्लील गालियां, मचा बवाल

अनापत्ति प्रमाण पत्र भी प्राप्त हुए

ED Raid: दरअसल, ईडी ने भोपाल, इंदौर और मंदसौर में अलग-अलग शराब ठेकेदारों के के ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया था। इस कार्रवाई में कई दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य जब्त किए गए हैं। (ED Raid in MP) ईडी ने यह कार्रवाई शराब ठेकेदारों के खिलाफ दर्ज एफआईआर के आधार पर शुरू की।

आरोप है कि ठेकेदारों ने ट्रेजरी चालानों में बड़े पैमाने पर जालसाजी और हेराफेरी कर सरकारी राजस्व को 49 करोड़ 42 लाख 45 हजार 615 रुपए का नुकसान पहुंचाया। (ED Raid in MP) इसके अलावा वर्ष 2015-16 से 2017-18 के बीच शराब अधिग्रहण के लिए अवैध तरीके से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) भी प्राप्त किए गए।

Related articles