CG Police Transfer: एक बार फिर इस जिले के 7 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इस संबंध में पुलिस विभाग की ओर से आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया गया है।
जशपुर। CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग के भीतर तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में जशपुर जिले में पदस्थ 7 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इस संबंध में पुलिस विभाग की ओर से आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया गया है।
आदेश के मुताबिक, जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, उन्हें तत्काल प्रभाव से नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। यह फेरबदल प्रशासनिक दृष्टिकोण से किया गया है, ताकि कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।
CG Police Transfer: ट्रांसफर सूची में शामिल अधिकारी

प्रशासन की मंशा
राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय द्वारा निरंतर पुलिस व्यवस्था को बेहतर और अधिक जवाबदेह बनाने के उद्देश्य से इस प्रकार के फेरबदल किए जा रहे हैं। जशपुर जिले में इन तबादलों से कानून व्यवस्था पर सकारात्मक असर पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि ट्रांसफर आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि सभी अधिकारी अपने नवीन पदस्थ स्थान पर तुरंत कार्यभार ग्रहण करें, ताकि पुलिस कार्य में कोई व्यवधान न आए।