CG Police Transfer 2025: पुलिस विभाग के अंदर एक बार फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। एसएसपी ने 77 पुलिस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है।
रायपुर। CG Police Transfer 2025: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में तबादलों का दौर जारी है। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में एक साथ 77 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। बता दें कि इस लिस्ट में 15 सब इंस्पेक्टर (SI) और 62 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के नाम शामिल हैं।
एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने 77 पुलिस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। इसके तहत कई अधिकारी ऐसे थे जो वर्षों से एक ही थाने में पदस्थ थे और अब उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है। एसएसपी कार्यालय से स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, वे जल्द से जल्द नई जगह पर योगदान करें। विभागीय कार्यों में कोई व्यवधान न हो, इसके लिए निर्देशित अधिकारियों को समयबद्ध रूप से स्थानांतरण की प्रक्रिया पूर्ण करने को कहा गया है।
देखें लिस्ट



जानें क्यों किया गया तबादला?
एसएसपी कार्यालय से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि फील्ड में तैनात अधिकारियों के बीच पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए यह कदम जरूरी था। इस प्रक्रिया से जहां नए अधिकारियों को फील्ड का अनुभव मिलेगा, वहीं पुराने अधिकारियों को नई जगह पर कार्य करने का अवसर भी प्राप्त होगा।