Wednesday, December 11, 2024

बच्चियों व महिलाओं के गंदे फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर किए थे वायरल, 8 गिरफ्तार

0 चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में सरगुजा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, आरोपियों में एक अपचारी बालक भी शामिल

अंबिकापुर। बच्चों, नाबालिग लड़कियों व महिलाओं के गंदे फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों पर एनसीआरबी द्वारा सीसीपीडब्ल्यूसी योजना के तहत लगातार निगरानी की जाती है। इसी कड़ी में बच्चों के अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने के मामले में सरगुजा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अपचारी बालक समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें कोतवाली अंबिकापुर में 3, गांधीनगर थाने में 1 व मणिपुर थाना क्षेत्र में एक मामला शामिल है।

भारत सरकार गृह मंत्रालय नई दिल्ली की एनसीआरबी द्वारा सीसीपीडब्ल्यूसी योजना के माध्यम से महिला एवं बच्चों के अश्लील फोटो-वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड होने की सतत निगरानी की जाती है।

इसी बीच सरगुजा पुलिस द्वारा एनसीआरबी दिल्ली से प्राप्त साइबर टीप लाइन के आधार पर साइबर सेल अंबिकापुर ने आरोपियों के जिस आईडी से अश्लील फोटो-वीडियो अपलोड हुआ है, इसके आईपी एड्रेस की जानकारी प्राप्त की गई। इसके माध्यम से मोबाइल नंबर ज्ञात कर धारक की जानकारी व लोकेशन प्राप्त कर आरोपियों के मोबाइल एवं सिम को जब्त किया गया।

इसके बाद साइबर टीप लाइन के साथ प्राप्त सीडी में वीडियो की जांच की गई। जांच में फोटो-वीडियो के अपलोड होने की पुष्टि हुई। इसके बाद एक अपचारी बालक समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

कार्रवाई में साइबर सेल प्रभार मोरध्वज देशमुख, अजीत मिश्रा, भोजराज पासवान, छत्रपाल सिंह, सुधीर सिंह, स्मिता रागिनी मिंज, कौशल्या राजवाड़े, अनुज जायसवाल, लालदेव साय, बीरेंद्र पैकरा, मनीष सिंह, जितेश साहू, सुयश पैकरा, रमेश राजवाड़े, अशोक यादव, अरविन्द उपाध्याय, शिव राजवाड़े, निरंजन बड़ा, उपेंद्र सिंह व पंकज देवांगन शामिल रहे।

शहर के 3 थाना क्षेत्र में 8 प्रकरण

शहर के कोतवाली थाने में आरोपी शशांक गुप्ता 29 वर्ष निवासी महामाया रोड अंबिकापुर, मनोज सिंह 25 वर्ष निवासी जशवंतपुर शंकरगढ़, हाल मुकाम चोपड़ापारा अंबिकापुर एवं एक अपचारी बालक के खिलाफ मामला दर्ज था।

इसी प्रकार गांधीनगर थाने में प्रदीप सिंह 28 वर्ष निवासी आमगांव जयनगर के खिलाफ तथा मणिपुर थाने में आयुष मिश्रा 19 वर्ष निवासी कबीर वार्ड, थाना सीतापुर में विवेक प्रकाश लकड़ा 25 वर्ष निवासी रायकेरा बगीचापारा, थाना उदयपुर मे संजय लकड़ा 25 वर्ष निवासी लालपुर केदमा व थाना लुन्ड्रा में इशरार अहमद 25 वर्ष निवासी खराकोना बीजापारा के खिलाफ अपराध दर्ज था। इन सभी मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर आईटी एक्ट व पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets