Bhupesh Baghel CBI Raid: छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के घर CBI का छापा, IPS के ठिकानों पर भी पहुंची टीम, यहां चल रही जांच

On: Wednesday, March 26, 2025 4:58 AM
Bhupesh Baghel CBI Raid: छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के घर CBI का छापा, IPS के ठिकानों पर भी पहुंची टीम, यहां चल रही जांच
ad

Bhupesh Baghel CBI Raid: छत्तीसगढ़ के कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के घर आज तगड़े सुबह सीबीआई ने छापामार कार्रवाई की है। फिलहाल रायपुर और भिलाई में जांच चल रही है। महादेव सट्टा एप, कोयला और शराब घोटाले से जोड़कर इस कार्रवाई को देखा जा रहा है।

Bhupesh Baghel CBI Raid: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर CBI ने आज सुबह छापा मारा है। सुबह साढ़े 5 बजे सीबीआई ने पूर्व सीएम के अलावा 4 पुलिस अधिकारियों के बंगले पर भी दबिश दी। ये कार्रवाई रायपुर और भिलाई के तीन अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ की गई। CBI की टीमें अचानक पहुंची और घरों में मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और बघेल के एक करीबी सहयोगी के घर पर भी छापेमारी हुई।

जानकारी के मुताबिक, एक एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी सहित आईपीएस अभिषेक पल्लव, आईपीएस आरिफ शेख, आईपीसी आनंद छाबड़ा के बंगले पर भी सीबीआई की टीम पहुंचने की खबर है। माना जा रहा है कि यह छापेमारी महादेव बैटिंग ऐप मामले में हुई है। कुछ दिनों पहले ED ने भी बघेल के घर पर छापा मारा था। यह छापा कथित शराब घोटाले के मामले में मारा गया था।

इनके यहां चल रही जांच

सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की टीम भूपेश बघेल के पदुमनगर निवास पर पहुंची हुई है। इसके अलावा सेक्टर 5 विधायक देवेंद्र यादव के घर भी सीबीआई पहुंची है। सेक्टर 9 सड़क 17 में भी टीम ने दबिश दी है। जानकारी मिली है कि दुर्ग जिले में सीबीआई ने 16 जगहों पर छापेमारी की है, जिनमें पूर्व डीजी आनंद छाबड़ा, IPS प्रशांत अग्रवाल, IPS अभिषेक महेश्वरी भी शामिल है।

भिलाई में सीबीआई 32 बंगले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, सेक्टर 9 सड़क 17 में पुलिस महानिरीक्षक डॉ आनंद छाबड़ा, अभिषेक पल्लव, राजधानी रायपुर में पुलिस महानिरीक्षक शेख आरिफ, प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक महेश्वरी, अनिल टुटेजा, भिलाई तीन में पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर के बंगले में छापे की कार्रवाई जारी है।

Read More: ED Raid: भूपेश के घर भारी मात्रा में मिली नोटों की गड्डी! गिनने के लिए मंगानी पड़ी बड़ी मशीन, इधर पवन खेड़ा ने भाजपा को घेरा

विधायक देवेंद्र यादव के घर भी रेड

मिली जानकारी के मुताबिक भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के घर पर भी CBI की टीम ने दबिश दी है। सीबीआई के कई अधिकारी बुधवार सुबह उनके घर पहुंचे। इस मामले में फिलहाल पूछताछ की जा रही है। वहीं अधिकारी दस्तावेज भी खंगाल रहे हैं। इतना ही नहीं भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार रहे विनोद वर्मा के यहां भी छापे की खबर मिल रही है।

Bhupesh Baghel CBI Raid: जानें किस मामले को लेकर की गई छापेमारी?

जानकारी मिली है कि सीबीआई की टीम भारी पुलिस बल के साथ दबिश दी है। इन सभी के तार महादेव सट्टा से जुड़े होना बताया जा रहा है। इतना ही नहीं कोयला और शराब घोटाले व पीएससी घोटाले से भी ये कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल जांच चल रही है।

भूपेश बघेल ने किया ट्वीट

छापेमारी की जानकारी देते हुए बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, ‘अब CBI आई है। आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित ‘ड्राफ्टिंग कमेटी’ की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। उससे पूर्व ही CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुंच चुकी है।’

इससे पहले 10 मार्च को ED ने की थी छापेमारी

बता दें कि इससे पहले 10 मार्च को ED ने दुर्ग जिले में 14 स्थानों पर छापेमारी की थी। यह कार्रवाई भूपेश बघेल के आवास और उनके बेटे चैतन्य बघेल के आवास पर की गई छापेमारी भी शामिल थी। धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई करते हुए ईडी ने लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ ​​पप्पू बंसल से जुड़े स्थानों की भी तलाशी ली थी, जिन्हें चैतन्य बघेल (Bhupesh Baghel CBI Raid) का करीबी सहयोगी बताया गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment