लूट लो जितना लूट सको! इस जिले में बहने लगी डीजल, बाल्टी में भर ले गए गांव वाले, देखें VIDEO

On: Thursday, March 27, 2025 10:28 AM
लूट लो जितना लूट सको! इस जिले में बहने लगी डीजल, बाल्टी में भर ले गए गांव वाले, देखें VIDEO
ad

People Gathered To Loot Diesel: छत्तीसगढ़ के इस जिले में डीजल लूटने लोगों की भीड़ उमड़ गई। लोगों के हाथों में जो भी आया लेकर पहुंच गए. अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों ने गैलन, बाल्टी, बोतल आदि में डीजल भरने लगे।

रायगढ़। Tanker Full Of Diesel Overturned: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बुधवार को डीजल से भरा टैंकर पलट गया। इसकी जानकारी लगते ही तेल लूटने लोगों की भीड़ उमड़ गई। लोगों के हाथों में जो भी आया लेकर पहुंच गए। अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों ने गैलन, बाल्टी, बोतल आदि में डीजल भरने लगे। इस जोखिम भरा कार्य का वीडियो भी सामने आया है। जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ जिले के पत्थलगांव रोड के मोड़ पर डीजल और पेट्रोल से भरा वाहन बिजली के खंभे से टकरा कर पलट गया। हादसे के बाद तुरंत बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। टक्कर के बाद वाहन सड़क किनारे पलट गया, जिससे डीजल और पेट्रोल जमीन पर बहने लगा। इसके बाद तेल लूटने वहां पर लोगों की भीड़ उमड़ी। लोग बाल्टी, बोतल और बर्तन लेकर तेल लूटने पहुंचे।

देखें Video

तेल लूटने बाल्टियां लेकर पहुंचे लोग

टैंकर पलटंने की खबर जैसे ही आसपास के लोगों को लगी, तो वहां बड़े-बुजुर्ग और बच्चे तक बाल्टियां, बोतलें और अन्य बर्तन लेकर पहुंचे और डीजल-पेट्रोल इकट्ठा करने लगे। कुछ ही देर में वहां भीड़ जमा हो गई। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई मौके का फायदा उठाने पहुंच गया। चंद मिनटों में घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई और लोग अपनी जान की परवाह किए बिना रिसते ईंधन को इकट्ठा करने लगे। तेल के रिसाव और लोगों की भीड़ के बीच स्थिति बेहद खतरनाक बन गई थी। वाहन पलटने से जमीन पर फैले डीजल-पेट्रोल ने पूरे इलाके को विस्फोट के खतरे में डाल दिया था। थोड़ी सी भी चिंगारी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती थी।

लूट लो जितना लूट सको! इस जिले में बहने लगी डीजल, बाल्टी में भर ले गए गांव वाले, देखें VIDEO

Read More: CG Police Transfer: एक साथ 121 पुलिसकर्मियों का तबादला, सूची में SI-ASI समेत इन लोगों के नाम, देखें LIST

पुलिस ने लोगों को खदेड़ा

गनीमत रही की मामले की जानकारी पुलिस को लग चुकी थी। ऐसे में तत्काल धरमजयगढ़ और रैरूमा चौकी से पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान बाल्टियां लेकर पेट्रोल-डीजल जमा करने पहुंचे लोगों को हटाया गया और भीड़ को नियंत्रित किया गया। इस हादसे में ड्राइवर को किसी भी तरह की चोट नहीं आई।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment