Wednesday, April 30, 2025

भीषण सड़क हादसा! यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 17 लोग घायल… 2 की हालत गंभीर, देखें VIDEO

BIG Road Accident: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 17 लोग घायल हो गए है।

नारायणपुर। BIG Road Accident: जिले से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां यात्री से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार 17 लोग घायल हो गए। वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह पूरी घटना ग्राम गड़बेंगाल पुल के समीप की है।

मिली जानकारी के मुताबिक, ओरछा मार्ग पर यात्री बस पलटने से कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई है। बस नारायणपुर से ओरछा जा रही थी। यह बस बस्तर ट्रैवल्स कम्पनी की है, जिसमें क्षमता से अधिक सवारी बैठाए गए थे। इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बता दें कि कुछ दिन पहले ही इसी कंपनी की बस ने कोंडागांव में ट्रैफिक सिंग्नल में खड़े बाइक सवारों को टक्कर मारी थी, जिसमें 2 बाइक सवारों की मौत हुई थी।

देखें VIDEO

Read More: BIG Accident News: ड्राइविंग सीख रहे युवक ने 8 साल की बच्ची पर चढ़ाई स्कॉर्पियो, इस हाल में मिली मासूम… मामा के घर आई थी

17 लोगों हुए घायल

इस हादसे में करीब 17 लोग घायल हुए है। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां संजीवनी 108 में घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। वहीं घायलों का इलाज जारी है। मौके पर पुलिस पहुंच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related articles