Illigal drug in ambikapur: पुलिस को देख आरोपी ने बढ़ाई कार की स्पीड, गाड़ी संभाल नहीं पाया और हो गया एक्सीडेंट, उसी कार में अंबिकापुर में पकड़ाया 80 लाख का गांजा

On: Sunday, April 27, 2025 10:30 PM
ad

Illigal drug in ambikapur जिले के चरईडांड-बगीचा स्टेट हाईवे मार्ग पर बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम कुहापानी के समीप जंगल में रात को 80 लाख रुपए मूल्य की 1 क्विंटल 83 किलो गांजा जब्त किया गया है।

जशपुर। Illigal drug in ambikapur जिले के चरईडांड-बगीचा स्टेट हाईवे मार्ग पर बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम कुहापानी के समीप जंगल में रात को 80 लाख रुपए मूल्य की 1 क्विंटल 83 किलो गांजा जब्त किया गया है। घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बगीचा पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि ग्राम कुहापानी, थाना बगीचा के पास मेन रोड में एक मारुति अर्टिगा गाड़ी क्रमांक सीजी 12 बीक्यू 1606 दुर्घटनाग्रस्त होकर पड़ा हुआ है, जिसमें की भारी मात्रा में गांजा भरा हुआ है। मुखबिर के बताए गए घटना स्थल जाकर सूचना की तस्दीक करने पर पाया कि ग्राम कुहापानी के पास मेन रोड में संदेही दुर्घटनाग्रस्त अर्टिगा गाड़ी खड़ी है, जिसमें पीली रंग की टेप से लिपटा हुआ है। गांजा से भरा कुल 183 नग पैकेट पड़ा हुआ था, वाहन चालक गाड़ी में नहीं था।

Illigal drug in ambikapur झाड़ी में छुपे हुए थे

इसी दौरान घटना स्थल में स्थित पुलिस की सर्च टीम के द्वारा संदेही अर्टिगा कार की तलाशी ली गई तो उसमें छुपाकर रखा गया गांजा जब्त किया गया। गाड़ी में एक अतिरिक्त वाहन नंबर प्लेट भी मिला। गाड़ी मालिक ओडिशा का बताया जा रहा है। जंगल में पुलिस की टीम के द्वारा जब सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। तभी रात्रि करीबन 3:00 बजे के लगभग जंगल की झाड़ियों में किसी की कराहने की आवाज आ रही थी। पुलिस ने जब Illigal drug in ambikapur आवाज की दिशा में जाकर झाड़ियों में देखा तो पाया कि एक व्यक्ति घायल अवस्था में झाड़ियों में छुपा बैठा है, जिसे पुलिस के द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम राशिद अहमद व राउरकेला ओडिशा का निवासी होना बताया गया है।

गांजे की बाजार में अनुमानित कीमत

पूछताछ पर आरोपी तस्कर ने बताया कि वह अवैध मादक पदार्थ गांजा को ओडिशा राज्य से बिक्री के लिए अंबिकापुर की ओर ले जा रहा था। इसी दौरान नारायणपुर के पास मेन रोड में पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी को देखकर, भयवश अपनी अर्टिगा कार को अत्यधिक तेजी से भगाते हुए ले जा रहा था। कि इसी दौरान आगे जाकर उसकी गाड़ी का अनियंत्रित होकर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

Also Read: मां बम्लेश्वरी मंदिर में बड़ा हादसा! भाजपा नेताओं से भरी रोपवे की ट्राली टूटी, हादसे में पूर्व गृहमंत्री समेत 4 घायल, देखें Video

पुलिस के द्वारा वाहन चालक आरोपी तस्कर रशीद अहमद निवासी राउरकेला के विरुद्ध थाना बगीचा में 20बी, एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है। साथ ही आरोपी के कब्जे से एक-एक किलो वजनी के कुल 183 पैकेट में भूरे रंग की टेप से लिपटा हुआ गांजा जब्त किया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त अर्टिगा कार जप्त कर लिया गया है। जप्त गांजे की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रुपए से अधिक है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment