यह घटना तब सामने आई जब बंधक बनाए गए ऑटो चालक के भाई के मोबाइल पर एक वीडियो प्राप्त हुआ। इस वीडियो में चालक को गंभीर रूप से घायल अवस्था में दिखाया गया था, जिसने परिवार और ऑटो संघ के सदस्यों को स्तब्ध कर दिया।
रायगढ़। Extortion in cg रायगढ़ शहर में बीती रात एक सनसनीखेज अपराध ने स्थानीय प्रशासन और ऑटो चालक समुदाय को हिलाकर रख दिया है। एक ऑटो चालक, जो अपनी रोजमर्रा की तरह सवारी लेकर गया था, उसे सवारी के भेष में आए अपराधियों ने बंधक बना लिया। इस घटना ने न केवल ऑटो चालकों के बीच दहशत फैल गई, बल्कि कोतवाली थाने में भी हड़कंप मच गया।
Extortion in cg फिरौती के लिए किया कॉल
दरअसल यह घटना तब सामने आई जब बंधक बनाए गए ऑटो चालक के भाई के मोबाइल पर एक वीडियो प्राप्त हुआ। इस वीडियो में चालक को गंभीर रूप से घायल अवस्था में दिखाया गया था, जिसने परिवार और ऑटो संघ के सदस्यों को स्तब्ध कर दिया। Extortion in cg वीडियो के साथ-साथ अपहरणकर्ता का एक फोन कॉल भी आया, जिसमें उसने 1 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। अपहरणकर्ता ने सख्त लहजे में कहा कि यदि 2 घंटे के भीतर यह रकम नहीं दी गई, तो चालक की जान ले ली जाएगी।
अचानक कर दिया हमला
इस धमकी ने मामले की गंभीरता को और बढ़ा दिया। बता दे ऑटो चालक बीती रात साढ़े10 बजे स्टेशन के ऑटो स्टैंड में सवारी की तलाश में खड़ा था। तभी दो युवक आए और पुसौर क्षेत्र में जाने को कहा। जिसपर ऑटो चालक उन्हें बताए हुए पते पर ले गया। Extortion in cg जैसे ही वो वहां पहुंचा वैसे ही दोनों युवक ने उसपर बीयर की बॉटल से सर पर हमला बोल दिया,जिससे ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों आरोपी उसे गमछा से बांधकर उसका वीडियो बनाकर ऑटोचालक के परिजनों को भेजकर एक लाख रुपए फिरौती की रकम मांगी।
Read more : Pakistani hacker : प्रदेश में शिक्षा विभाग की वेबसाइट पाकिस्तान हैकर्स ने हैक की, लिखा- पहलगाम कोई हमला नहीं
परिवार का हुआ बुरा हाल
घटना की जानकारी मिलते ही ऑटो चालकों की भीड़ कोतवाली थाने पहुंची, जहां उन्होंने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई और अपने साथी की सुरक्षित रिहाई की मांग की। ऑटो संघ के जिलाध्यक्ष संजय ने बताया कि चालक का परिवार इस सदमे से टूट चुका है और वे हर संभव कोशिश कर रहे हैं कि चालक को सुरक्षित वापस लाया जाए। संजय ने यह भी कहा कि इस तरह की घटनाएं ऑटो चालकों के लिए एक बड़ा खतरा बन रही हैं, क्योंकि वे अपने पेशे के दौरान अक्सर अकेले और असुरक्षित होते हैं।