Saturday, May 3, 2025

Huge Curroption in cg : पैसा नहीं दोगे तो नहीं करूंगा नाप जोख, पटवारी की इस बात का ग्रामीण ने बना लिया वीडियो, कलेक्टर को दिखाया, कार्रवाई

Curroption in cg महासमुंद ज़िले के पिथौरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पेंड्रावन में पदस्थ पटवारी विजय प्रभाकर एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में उन्हें एक ग्रामीण से रिश्वत मांगते हुए देखा जा सकता है।

महासमुंद। Huge Curroption in cg महासमुंद ज़िले के पिथौरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पेंड्रावन में पदस्थ पटवारी विजय प्रभाकर एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में उन्हें एक ग्रामीण से रिश्वत मांगते हुए देखा जा सकता है। वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीणों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और सख्त कार्रवाई की मांग की। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पिथौरा एसडीएम ने पटवारी विजय प्रभाकर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।

Huge Curroption in cg कलेक्टर ने क्या कहा

महासमुंद ज़िला कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर आरोप सही पाए गए, तो संबंधित पटवारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Read more : Pakistani hacker : प्रदेश में शिक्षा विभाग की वेबसाइट पाकिस्तान हैकर्स ने हैक की, लिखा- पहलगाम कोई हमला नहीं

ग्रामीणों ने बताया कि पटवारी लंबे समय से जमीन संबंधी कार्यों के एवज में रिश्वत की मांग करता आ रहा है। वीडियो में स्पष्ट तौर पर उसकी मांग देखी और सुनी जा सकती है, जिसे ग्रामीणों ने साक्ष्य के तौर पर प्रस्तुत किया है। Curroption in cg प्रशासन की कार्रवाई से ग्रामीणों में आशा की किरण जगी है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

Related articles