Student elopes with her lover: कहते है प्यार की ना कोई सीमा होती है और ना ही सरहद, वो तो हो जाता है। कुछ ऐसा ही एक बीए की छात्रा के साथ हुआ, जिसने अपने प्यार के लिए सारी हदें पार कर दी। जानकर आप भी चौंक जाएंगे।
Student elopes with her lover: आजकल लड़कियां हर चीजों में आगे निकल गई हैं। चाहें वो खेलकूद हो या पढ़ाई… लेकिन कुछ लड़कियां अपनी मिली हुई इस आजादी का ऐसा फायदा उठाएंगी, जो आप शायद सोच भी नहीं सकते! बता दें ऐसे ही कुछ मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से आया है, जहां धानेपुर इलाके की बीए की छात्रा घर से कॉलेज जाने के लिए निकली, और अपने प्रेमी संग फरार हो गई। पिता की शिकायत के मुताबिक लड़की नगदी और जेवर लेकर फरार हुई है।
Student elopes with her lover: कॉलेज के लिए निकली लेकिन नहीं लौटी घर
हालांकि परिजनों ने एक युवक पर शादी करने की नीयत से भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पुलिस मामले में केस कर दोनों की तलाश में जुट गई। पुलिस ऐक्शन में आ गई है। (Student elopes with her lover) तलाश में दबिश दे रही है। धानेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक व्यक्ति के मुताबिक उसकी 21 साल की बेटी बीए सेकेंड ईयर की छात्रा है। बताया कि 28 अप्रैल को उसकी लड़की कॉलेज जाने के लिए निकली थी लेकिन नहीं लौटी।
प्रेमी जोड़े के तलाश में जुटी पुलिस
Student elopes with her lover: लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि बगल ग्राम पंचायत का रहने वाला एक युवक के उसे शादी करने की नीयत से रास्ते से ही बहला फुसलाकर भगा ले गया है। पिता के मुताबिक, उसकी लड़की का फोन स्विच ऑफ जा रहा है। पिता का कहना है कि लड़की अपने साथ जेवर व नगदी भी ले गई है। पिता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि पिता की शिकायत पर ग्राम पंचायत रेतवागाड़ा के मजरा पश्चिम पुरवा निवासी आरोपी युवक मुकेश मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है।