NEET UG Exam 2025: मेडिकल में प्रवेश से जुड़ी परीक्षा नीट-यूजी को लेकर छात्रों का इंतजार अब खत्म हुआ। यह परीक्षा आज रविवार को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक देश के 550 शहरों के 5500 से अधिक केंद्रों पर आयोजित होगी। इनमें विदेश के भी 14 परीक्षा केंद्र शामिल है।
NEET UG Exam 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) देशभर के 5,453 केंद्रों और विदेश के 13 शहरों में रविवार, 4 मई को नीट (यूजी) परीक्षा आयोजित करने जा रही है। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। सभी केंद्रों पर आज सफलतापूर्वक मॉक ड्रिल की गई, ताकि परीक्षा सुरक्षित और शांंति ढंग से आयोजित की जा सके।
इस परीक्षा में लाखों कैंडिडेट्स उपस्थित होंगे। (NEET UG Exam 2025) इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के लिए कुछ जरूरी दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नीचे खबर में इन जरूरी गाइडलाइंस को पढ़ सकते हैं।
NEET UG Exam 2025: जरूरी गाइडलाइंस
उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्र पर समय से रिपोर्ट करें ताकि प्रवेश में किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े।
उम्मीदवार अपने साथ एडमिट कर्ड अवश्य लेकर जाएं। बिना प्रवेश पत्र के प्रवेश नहीं मिलेगा।
उम्मीदवार एडमिट कार्ड के साथ अपना एक आईडी प्रूफ भी साथ लेकर जाएं।
आस्था से जुड़ी वस्तुएं (परंपरागत/सांस्कृतिक/धार्मिक) पहनने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम रिपोर्टिंग समय से कम से कम दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना चाहिए, ताकि अभ्यर्थियों को बिना किसी असुविधा के उचित तलाशी के लिए पर्याप्त समय मिल सके।
यदि जांच के दौरान यह पाया जाता है कि कोई अभ्यर्थी वास्तव में आस्था से जुड़ी ऐसी वस्तु के भीतर कोई संदिग्ध उपकरण ले जा रहा है, तो उसे परीक्षा हॉल में उसे न ले जाने के लिए कहा जा सकता है।
उम्मदीवरों के लिए परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए आखिरी समय 1.30 पीएम है। उम्मीदवार हर हाल में इस समय तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर लें।
उम्मदवार अपने साथ कोई भी इलेक्टॉनिक उपकरण(बैंन आइटम्स) न जाएं।
परीक्षा का आयोजन 2 बजे से शुरू किया जाएगा और 5 बजे खत्म होगी।
NEET UG Exam 2025: परीक्षा केंद्र पर ये रहेगा बैन
बड़े बटन वाले कपड़े व मोटे सोल वाले जूते।
नोट्स, पेपर का टुकड़ा, जोमैट्री बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, स्टेशनरी व पेन ड्राइव।
मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रो फोन, पेजर्स, स्मार्टवॉच, हेल्थ बैंड।
वॉलेट, सनग्लासेस, बेल्ट, कैप, ब्रेसलेट, कैमरा, ज्वैलरी या किसी भी तरह का मेटल का सामान।
खुला या पैक किया गया खाने का सामान।
ब्लूटूथ गैजेट्स, स्पाई कैमरा, माइक्रोचिप।
फुल बांह की शर्ट।