CG Weather Update: वैशाख में आषाढ़ जैसी बारिश से लोगों को राहत तो मिल गई है, लेकिन तेज अंधड़ तूफान और मूसलाधार बारिश ने कई लोगों की जान भी ले ली है। वहीं मौसम के तांडव को देखते हुए आईएमडी ने अलर्ट जारी कर दिया है।
CG Weather Update: प्रदेश में अचानक मौसम में बदलाव होने से लोगों को भारी गर्मी से बड़ी राहत मिली है। झुलसने वाली मई के पहले सप्ताह में बेमौसम बरसात से ठंडक का एहसास हो रहा है। बारिश और आंधी तूफान के कारण मौसम बना हुआ है। मौसम विभाग की माने तो अगले 3 दिनों तक मौसम इसी तरह बने रहने और अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होने की संभावना जताई है।
CG Weather Update: इन कारणों से छाए रहेंगे बादल
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि उत्तर पाकिस्तान और उससे लगे क्षेत्र में 3.1 किलोमिटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक एक पश्चिमी विक्षोभ फैला हुआ है। एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका दक्षिण-पूर्व राजस्थान से उत्तर दक्षिण तमिलनाडु तक गुजरात, महाराष्ट्र, अंदरूनी कर्नाटक होते हुए, 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। (CG Weather Update) वहीं एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका दक्षिण राजस्थान से उत्तर उड़ीसा तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, गंगेटिक पश्चिम बंगाल होते हुए 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है।
इस मौसमी प्रणालियों से आज प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवा (40-50 kmph), गरज-चमक के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, वज्रपात होने और ओलावृष्टि होने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।
कई जिलों में गरज-चमक और आंधी की चेतावनी
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के 9 जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। (CG Weather Update) सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा, आंधी (40-60 KMPH) की संभावना जताई गई है। वहीं सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, गरियाबंद में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) के आसार है।