Ambikapur Medical College: प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं सही करने की बात सरकार हमेशा करती है लेकिन अंबिकापुर जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों को समय पर उपचार नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा स्टाफ नर्स का महिला मरीज के साथ बदसलूकी करने का भी मामला सामने आया है।
Ambikapur Medical College: अंबिकापुर जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के व्यवस्थाओं की पोल अब धीरे-धीरे खुल रही है। कभी व्यवस्थाओं में कमी तो कभी मरीजों का सही समय पर उपचार न होना। इसके अलावा नर्सों की कमी के कारण भर्ती मरीजों की ठीक से देखभाल भी नहीं हो पाना जैसे कई परेशानियां आए दिन देखने को मिलती है।
इसी कड़ी में एक और मामला देखने को मिला है, जहां ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स पर महिला मरीज ने बदसलूकी करने का आरोप लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक समय पर उपचार नही मिलने पर वार्ड में मौजूद स्टाफ नर्स पर महिला मरीज भड़क उठी।
Ambikapur Medical College: बताया जा रहा है कि अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज कराने महिला मरीज पहुंची थी, जहां उसे काफी समय से इंतजार करवाया जा रहा था। जिसके बाद महिला मरीज ने अपना आपा खोया और मौजूद स्टाफ नर्स पर भड़कने लगी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप महिला मरीज को अस्पताल प्रबंधन पर गुस्सा जाहिर करते देख सकते हैं।