Murder in farming area : झाड़ियों में मिली पति–पत्नी की लाश, शव की हालत इतनी खराब की बदबू आने लगी, हत्या या आत्महत्या, सुलझा नहीं पा रही पुलिस

On: Sunday, May 4, 2025 1:51 PM
ad

Murder in farming area यहां के रहौद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलारी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक खेत में पति-पत्नी की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

जांजगीर चांपा। Murder in farming area यहां के रहौद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलारी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक खेत में पति-पत्नी की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतकों की पहचान शिवकुमार पटेल (52 वर्ष) और उनकी पत्नी शिवकुमारी पटेल (50 वर्ष) के रूप में हुई है, जो ग्राम पंचायत भवतरा के निवासी बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी तड़के सुबह ग्रामीणों को हुई, जिन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस को मौके पर क्या मिला

मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही, फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा सकें और मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। Murder in farming area पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कई बिंदुओं पर की जा रही है, और जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह आत्महत्या है, हत्या या कोई अन्य मामला।

Read more : Driver beaten by owner : बोल ना बे रोज कितना डीजल बेचता है, कहते हुए गाड़ी मालिक ने ड्राइवर को बेल्ट से पीटा, थूक कर कहा अब चाट, देखिए वीडियो

Murder in farming area ऐसी हालत में मिले शव

प्रत्यक्ष दर्शियों ने पुलिस को सूचना दी की झाड़ियों में पति-पत्नी महिला और पुरुष के शव पड़े हुए हैं। कुछ समय में इसमें से बदबू भी आ रही थी। Murder in farming area मामला संदिग्ध देखते हुए पुलिस ने भी तत्परता दिखाई और और महिला पुरुष की लाशों को स्टडी में लेकर जहां शुरू कर दी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment