Monday, May 5, 2025

MLA shakuntala’s brother in law death: विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के देवर की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत

MLA shakuntala’s brother in law death रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के मुंडिया गांव में अभी अभी बड़ा हादसा हो गया। इसमें विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के देवर विजय बहादुर सिंह की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, वे खेती किसानी के काम से घर से ट्रेक्टर लेकर निकले थे।

बलरामपुर। MLA shakuntala’s brother in law death रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के मुंडिया गांव में अभी अभी बड़ा हादसा हो गया। इसमें विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के देवर विजय बहादुर सिंह की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, वे खेती किसानी के काम से घर से ट्रेक्टर लेकर निकले थे। इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें विजय नीचे दब गए। उन्हें गंभीर छोटे आईं। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। उधर, विधायक के घर में मातम पसर गया है।

देखिए घटना के बाद का वीडियो

Read more : Crime News: कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, पहले लोहे की रॉड से सिर पर किया वार, फिर… जानें पूरा मामला

MLA shakuntala’s brother in law death मौके पर पहुंचीं पुलिस

Related articles