Monday, May 5, 2025

Sister’s husband Murder : ससुराल में बहन से लड़ाई कर रहा था जीजा, साले को इससे इतना गुस्सा आया कि दोस्त के साथ मिलकर कर दी हत्या, उजाड़ दिया सुहाग

Sister’s husband Murder यहां ग्राम फरसवानी में एक साले ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी ही बहन का सुहाग उजाड़ दिया। युवक ने नीम के डंडे व बेल्ट से पीट पीटकर अपने जीजा को मौत के घाट उतार दिया गया है, घटना डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत फरसवानी की है।

सक्ति। Sister’s husband Murder यहां ग्राम फरसवानी में एक साले ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी ही बहन का सुहाग उजाड़ दिया। युवक ने नीम के डंडे व बेल्ट से पीट पीटकर अपने जीजा को मौत के घाट उतार दिया गया है, घटना डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत फरसवानी की है। मृतक का नाम अशोक कुमार चंद्रा पिता भारत चंद्रा उम्र 34 वर्ष, ग्राम नंदेली जैजैपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। अशोक रविवार को अपने घर से दोपहर को फरसवानी जाने के लिए निकला था। शाम 6 बजे ग्राम फरसवानी पहुंचा, वहां अपने रिश्तेदार ( ससुराल ) में घर पर रुका था।

Sister’s husband Murder यहां पत्नी से हो गया झगड़ा

इसी बीच ससुराल में अपनी पत्नी से मिलकर लड़ाई झगड़ा कर रहा था, इस दौरान उसके साले व उसके दोस्त ने मिलकर जीजा अशोक की बेल्ट व नीम पेड के डंडे से मरते दम तक पिटाई कर दी। घटना की सुचना मिलने पर डभरा पुलिस पहुंची फरसवानी गांव दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी रामेश्वर चंद्रा पिता बोधी राम चंद्रा उम्र 36 फरसवानी थाना डभरा एवंुमार चंद्रा पिता भारत चंद्रा उम्र 34 वर्ष, ग्राम नंदेली जैजैपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

Read more : Crime News: कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, पहले लोहे की रॉड से सिर पर किया वार, फिर… जानें पूरा मामला

नियम की लकड़ी से बेदम पीटा

इसी बीच ससुराल में अपनी पत्नी से मिलकर लड़ाई झगड़ा कर रहा था, इस दौरान उसके साले व उसके दोस्त ने मिलकर जीजा अशोक की बेल्ट व नीम पेड के डंडे से मरते दम तक पिटाई कर दी। Sister’s husband Murder घटना की सुचना मिलने पर डभरा पुलिस पहुंची फरसवानी गांव दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी रामेश्वर चंद्रा पिता बोधी राम चंद्रा उम्र 36 फरसवानी थाना डभरा एवंशीला राम कहरा, पिता दूजेराम कहरा उम्र 31वर्ष ग्राम फरसवानी बताया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए डभरा CHC भेज दिया गया है। डभरा पुलिस मामले में आगे की जांच मे जुट गई है।

Related articles