Mahapaur cup cricket: अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम में खेली गई महापौर कप रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता, फाइनल मैच में वार्ड क्रमांक 39 को करना पड़ा हार का सामना
अंबिकापुर। शहर के गांधी स्टेडियम में महापौर कप रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 13 अप्रैल से शुरू इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच 4 मई को वार्ड क्रमांक 22 और वार्ड क्रमांक 39 के मध्य खेल गया। इसमें वार्ड 22 की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता पर कब्जा जमा लिया। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े उपस्थित थीं। उन्होंने महापौर मंजूषा भगत की गेंद पर बैटिंग कर मैच की औपचारिक शुरुआत की। मंत्री की बल्लेबाजी देख वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर लुत्फ उठाया।

महापौर कप रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार की रात शहर के गांधी स्टेडियम में दुधिया रोशनी में वार्ड क्रमांक 22 और वार्ड 39 के मध्य खेल गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वार्ड 22 टीम के ओपनर अंशु सिंह और विक्रांत बादी ने तेज शुरुआत दी।
अंशु सिंह ने जहां ताबड़तोड़ 20 रन बनाए, वहीं विक्रांत ने सधी पारी खेलते हुए 43 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा टीम के ऑलराउंडर रोहित तिवारी ने भी 31 रन बनाए। इस तरह निर्धारित 10 ओवर में वार्ड 22 की टीम ने 109 रन बनाकर विपक्षी टीम के लिए 110 रनों का लक्ष्य रखा।
42 रनों पर ही ढेर हो गई वार्ड 39 की टीम
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वार्ड 39 की टीम ने वार्ड 22 के सामने घुटने टेक दिए और पूरी टीम मात्र 42 रनों पर ही ढेर हो गई। वार्ड 22 की ओर से बॉलर दुर्गेश ने 4 जबकि रोहित तिवारी ने 3 विकेट हासिल किए। इस तरह वार्ड 22 की टीम ने 67 रनों के विशाल अंतर से फाइनल मुकाबला जीत लिया। रोहित तिवारी को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए Man of the Match से पुरस्कृत किया गया।
मिला 1 लाख का ईनाम और ट्रॉफी
प्रतियोगिता की विजेता वार्ड 22 की टीम को महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और मेयर मंजूषा भगत के कर कमलों से 1 लाख रुपए नकद और चमचमाती ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं उपविजेता वार्ड 39 की टीम को 50 हजार रुपए नकद और ट्रॉफी प्रदान की गई।
इन्हें भी किया गया पुरस्कृत
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के लिए दोनों टीमों के अन्य खिलाड़ियों को भी व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए गए। इसमें मैन ऑफ द सीरीज रोहित तिवारी, बेस्ट बैट्समैन विक्रांत बादी, बेस्ट बॉलर फैज, बेस्ट फील्डर अंशु सिंह रहे। सभी को ट्रॉफी और नकद से पुरस्कृत किया गया। वहीं अंपायर्स, कमेंटेटर्स, स्कोरर्स भी पुरस्कृत किए गए।
Mahapaur cup cricket: मंत्री बोलीं- हार-जीत खेल का हिस्सा
प्रतियोगिता समापन अवसर पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने विजेता टीम वार्ड 22 को जीत की बधाई दी, वहीं उपविजेता टीम को भी हार से निराश नहीं होने कहा। उन्होंने कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा होता है।
उन्होंने यह भी कहा कि महापौर कप जैसे आयोजन होते रहने चाहिए, इससे स्थानीय खेल प्रतिभाएं निकलकर सामने आती हैं। उन्होंने कहा कि 13 वर्ष बाद भाजपा महापौर द्वारा दोबारा यह प्रतियोगिता कराई गई है।
आयोजन भी काफी शानदार रहा। महापौर मंजूषा भगत ने आनेवाले दिनों में और भव्य रूप से यह प्रतियोगिता आयोजित कराने की भटकाई है। इस दौरान निगम सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी, निगम में नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद, भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया, मेजर अनिल सिंह, पार्षद श्वेता गुप्ता, आकाश गुप्ता, जनमेजय मिश्रा समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।