Monday, May 5, 2025

रेलवे कर्मचारी के फ्लैट में छापा, 500 रुपए में देता था OYO Room की सुविधा, मिले यूज्ड कंडोम और…

Crime News: टाउनशिप के पॉश कॉलोनी से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक रेलवे कर्मचारी के फ्लैट में छापामारी के बाद चौंकाने वाली सामाग्री बरामद की गई है। फ्लैट के मालिक, रेलवे में ग्रेड-2 कर्मचारी कमल किशोर नायक को हिरासत में लिया गया है।

Crime News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भिलाई पुलिस ने रेलवे कर्मचारी के फ्लैट में यूज्ड कंडोम सहित कई आपत्तिजनक सामान मिलने से हैरान है। लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने सुपेला थाना क्षेत्र में चौहान ग्रीन वैली कॉलोनी में छापेमारी है, जिसके बाद फ्लैट से 100 से अधिक पुराने मोबाइल फोन, उनकी बैटरी, यूज्ड कंडोम, महिलाओं के बाल, ताले, ड्रिल मशीन, कंप्यूटर, सीडी, सिम कार्ड, और एक रजिस्टर बरामद किया, जिसमें 1950 से अब तक के रेल हादसों की न्यूज कटिंग्स चिपकाई गई थीं। इसके अलावा, बम बनाने की सामग्री भी मिली, जिससे कॉलोनी में दहशत फैल गई।

Crime News: ऐसे हुआ मामले का खुलासा…

बता दें कि फ्लैट के मालिक, रेलवे में ग्रेड-2 कर्मचारी कमल किशोर नायक को हिरासत में ले लिया गया है। इधर मामले का खुलासा होते ही कॉलोनी में खलबली मच गई। वहीं जानकारी के मुताबिक पुलिस की छापामार कार्रवाई के बाद पता चला कि रेलवे कर्मचारी कमल किशोर ने ओएलक्स में रूम किराए से देने के लिए विज्ञापन डाला था। वो 500 रुपए में लड़के-लड़कियों को एक दिन के लिए रूम किराए से देता था। वहीं अब उसकी संदिग्ध गतिविधियों से लोगों में जबरदस्त खौफ है। फिलहाल पुलिस मामले जांच में जुट गई है।

Crime News

Read more: डॉक्टर को समझाइश देना पड़ा महंगा, गंदी हरकतें करते पकड़े गए कपल ने की मारपीट, सिर पर पत्थर मारकर फरार हुई प्रेमिका

पुलिस को फ्लैट से बरामद रजिस्टर में रेल हादसों की कटिंग्स के साथ कमल की हस्तलिखित टिप्पणियां मिलीं, जिसने मामले को और रहस्यमय बना दिया। बम बनाने की सामग्री की बरामदगी से स्थानीय लोग सहमे हुए हैं। पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि बरामद सामग्री की फॉरेंसिक जांच की जाएगी और फ्लैट में आने-जाने वालों की पहचान की जा रही है।

Crime News: कॉलोनी में डर का माहौल

स्थानीय निवासी निर्मला ने बम बनाने की सामग्री से डर का माहौल होने की बात कही और बैचलर युवक-युवतियों की जांच की मांग की। ग्रीन वैली सोसाइटी के प्रभारी पीएसएन राव ने बताया कि उन्हें लंबे समय से फ्लैट में संदिग्ध गतिविधियों का शक था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

Related articles