खबरनवीस डेस्क। Aaj ka Rashifal 6 May मंगलवार के ग्रह-नक्षत्र ध्रुव योग बना रहे हैं। जिससे मेष राशि के लोगों को रुका पैसा मिल सकता है। मिथुन राशि वालों के लिए फायदेमंद दिन रहेगा। तुला राशि के लोगों को सफलता मिल सकती है। धनु राशि वालों के बिजनेस के काम मन मुताबिक तरीके से पूरे हो जाएंगे। मकर राशि के लोगों को पुरानी परेशानियों से राहत मिलेगी। कुंभ राशि वालों के बिजनेस में बनाई योजना फायदेमंद रहेगी। इनके अलावा बाकी राशियों पर सितारों का मिलाजुला असर रहेगा।
Aaj ka Rashifal 6 May कैसा है आज का दिन
मेष – पिछले कुछ समय से किसी खास काम के प्रति चल रही मेहनत के अच्छे परिणाम सामने आएंगे। समाज में आपकी योग्यता और क्षमता की तारीफ होगी। नरमी और सरलता से रुका हुआ पैसा निकालने का प्रयास करें, सफलता मिलेगी। महिलाओं को अपने ससुराल वालों से किसी तरह की शिकायत रह सकती है, परंतु चिंता लेने के बजाय समझदारी से समस्या का हल निकालें। किसी के भी निजी मामले में दखल देना आपकी बदनामी का कारण बन सकता है।
वृष – सामाजिक या सोसाइटी से जुड़े किसी समारोह में शामिल होने का मौका मिलेगा। घर में शांति का माहौल रहेगा। बड़े लोगों का साथ और सहयोग आपकी छवि को और अच्छा बनाएगा। दोस्तों और रिश्तेदारों से मुलाकात अच्छी रहेगी। बच्चों की भावनाओं को समझें और उनके साथ सहयोग का व्यवहार रखें। घर में चल रही किसी समस्या को सुलझाने में गुस्से के बजाय समझदारी से काम लें। ध्यान रहे कि घर के बड़े बुजुर्गों का मान सम्मान बना रहे।
मिथुन – फायदे वाला समय है। अपनी पूरी ताकत अपने कामों पर लगा दें। आज आपको अपने प्रयासों के अच्छे परिणाम मिलेंगे। पैसों की योजनाओं को पूरा करने का सही समय है। रुपए पैसे के लेनदेन से जुड़े काम भी होंगे। दोस्तों या करीब के रिश्तेदारों की बातों से अनजान न रहें। Aaj ka Rashifal 6 May पीठ पीछे आपको कोई नुकसान पहुंचा सकता है। समाज में बदनामी की भी संभावना है। अच्छा होगा कि अपनी बातों को किसी के सामने जाहिर न करें।
कर्क – आप अपनी दिनचर्या और आदतों का खास तरह से ध्यान दे रहे हैं। जिससे आपके स्वभाव में बहुत सुधार आएगा। बच्चों की पढ़ाई और करियर आदि से जुड़ा भी कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। अनजान और अपरिचित लोगों से व्यवहार और लेनदेन में सावधानी रखें। आप किसी साजिश या चाल का शिकार भी हो सकते हैं। इसलिए अच्छा होगा कि बुरे लोगों के साथ से दूर रहें। बड़े बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखना जरूरी है।
सिंह – आज आपके आसपास का माहौल अच्छा और खुशहाल बना रहेगा। अगर घर में कोई सुधार से जुड़ी योजना बन सकती है। आपके लिए फायदेमंद और शुभ दिन रहेगा। रिश्तों के बीच चल रही गलतफहमी को दूर करने का अच्छा समय है। दूसरों के मामले में ज्यादा दखल देने से बचें। मामा के घर से किसी तरह की कहा सुनी हो सकती है। आपकी कोई जिद आपसी रिश्तों को खराब कर देगी। साथ ही अपने खर्चों को भी काबू में रखें। बच्चों की समस्याओं को सुनें और समाधान खोजने में उनका सहयोग करें।
कन्या – किसी दोस्त की मदद से आपका कोई निजी काम हल होगा। घर और बाहर दोनों जगह सम्मानजनक स्थिति बनेगी। पढ़ने वालों और युवाओं को अपनी पढ़ाई के साथ साथ दूसरे क्षेत्र में भी जानकारी हासिल करने से जुड़ी रुचि बनी रहेगी। व्यस्त रहने पर भी आप अपने निजी कामों के लिए भी समय निकाल लेंगे। घर के किसी सदस्य के शादीशुदा जीवन में समस्या आने से तनाव रहेगा। इस समय धीरज और समझदारी से हालात संभालने का प्रयास करें। अच्छा होगा कि बाहरी लोगों का अपने परिवार पर दखल ही न होने दें। कुछ समय बच्चों के साथ भी जरूर बिताएं।
Read more: बंदूक की नोंक पर बहू से दरिंदगी, पति के सामने ससुर और जेठ ने बुझाई हवस की प्यास, किया गैंगरेप
तुला – व्यस्त रहने पर भी घर परिवार तथा व्यवसाय में सही तालमेल बनाकर रखेंगे। बच्चों से जुड़ी चल रही किसी समस्या का भी समाधान मिलने से राहत रहेगी। खुद को मन से मजबूत रखेंगे, तथा कोई जरूरी फैसला लेने में भी सक्षम रहेंगे। इस समय कमाई के साथ साथ खर्चों की भी ज्यादा रहेंगे। आपकी कोई जिद आपके खुद के लिए ही परेशानी का कारण बन सकती है। खुद को समझना भी जरूरी है। युवा लोग बेकार के कामों में समय बर्बाद न करें।
वृश्चिक – आपके प्रयासों में तेजी आएगी और आप अपने दम पर किसी खास लक्ष्य को पाने में सक्षम भी रहेंगे। साथ ही पिछली कुछ गलतियों से सीखकर अपने काम करने के तरीके में सुधार करना फायदेमंद होगा। कोई अच्छी खबर मिलने से दिन अच्छा बीतेगा। कोई भी झगड़ा अथवा सरकारी मामला निपटाते समय किसी अनुभवी के साथ सलाह लेकर ही कोई कदम उठाएँ। किसी बिजली के सामान, वाहन आदि खराब होने से बड़ा खर्चा सामने आ सकता है। परंतु उधार लेने जैसी गलती न करें।
धनु – सफलता का समय है। किसी की सलाह आपके लिए वरदान साबित होगी और आप अपने अंदर दोबारा नई ताकत महसूस करेंगे। आपको अपनी बात रखने का भी मौका मिलेगा। पढ़ने वालों और युवाओं का अपने पढ़ाई और करियर पर ध्यान रहेगा। किसी रिश्तेदार के निजी जीवन में चल रही परेशानियों से आपको चिंता रहेगी, परंतु आपके दखल और सुझाव से सही समाधान भी मिल सकता है। Aaj ka Rashifal 6 May लेकिन अपनी कमाई बढ़ाने के लिए किए गए प्रयास में कोई रुकावट आ सकती है।
मकर – पुरानी परेशानियों से राहत मिलेगी। अपने पसंदीदा कामों में भी थोड़ा समय बिताएं। इस समय अपने पैसों से जुड़े कामों पर ज्यादा ध्यान दें। ऐसा करना आपके भविष्य के लिए बहुत फायदेमंद रहेगा। अपने परिवार से जुड़ी जरूरतों को नजरअंदाज न करें। कोई भी जरूरी फैसला आज टाल ही दें, आप किसी दुविधा में बुरी तरह फंस सकते हैं। अपने बजट से ज्यादा खर्चा होना आपको तनाव दे सकता है।
कुंभ – कोई खास फैसला लेने में असमंजस की स्थिति हो सकती है। ऐसी स्थिति में किसी भी काम में दिल के बजाय दिमाग की आवाज को अहमियत दें। अपनी ताकत पर विश्वास रखकर काम करने से आपकी बहुत सी परेशानियों का हल निकलेगा मुश्किल स्थिति में तनाव लेने के बजाय स्वभाव में सरलता बनाकर रखें। इस समय यात्रा करना सही नहीं है क्योंकि कोई भी अच्छा परिणाम मिलने की संभावना नहीं है। मन में बेचैनी बनी रहेगी। जिसके कारण फैसला लेने में दिक्कत आएगी।
मीन – सामाजिक कामों में भी अपनी उपस्थिति रखना जरूरी है। फोन द्वारा एक दूसरे का हाल पूछना रिश्तों को और ज्यादा मजबूत करेगा। अपनी दिनचर्या की अच्छी योजना बनाएं और काम करें। इससे अच्छे परिणाम मिलेंगे। ससुराल वालों के साथ रिश्तों में नरमी बनाए रखने में आपकी कोशिश जरूरी है। कोई बुरी खबर मिलने के कारण तनाव और उदासी जैसी स्थिति रह सकती है। हिम्मत न गिरने दें। पूजा पाठ में समय बिताने से मन को शांति मिलेगी।