Naxal Encounter: ऑपरेशन सिंदूर के बीच नक्सलियों पर स्ट्राइक! जवानों ने 20 से ज्यादा को मार गिराया, 15 दिनों से जारी है फायरिंग

On: Wednesday, May 7, 2025 10:58 AM
Naxal Encounter: ऑपरेशन सिंदूर के बीच नक्सलियों पर स्ट्राइक! जवानों ने 20 से ज्यादा को मार गिराया, 15 दिनों से जारी है फायरिंग
ad

Bijapur Naxal Encounter: ऑपरेशन सिंदूर के बीच छत्तीसगढ़ के जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जवानों ने 20 से ज्यादा नक्सलियों को ढेर कर दिया है। फिलहाल इस मामले को लेकर अब तक आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है।

बीजापुर। Bijapur Naxal Encounter: एक तरफ भारत ने बुधवार की रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में बड़ा हमला किया है। पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के 9 आतंकी ठिकानों मुंह तोड़ जवाब दिया है। तो वहीं दूसरी छत्तीसगढ़ में जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जवानों ने कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर आज सुबह से ही नक्सलियों के साथ हो रही मुठभेड़ में 20 से ज्यादा नक्सलियों को ढेर कर दिया है। फिलहाल इस मामले को लेकर अब तक आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है।

ऑपरेशन में 5,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी शामिल

बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में 5,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी हिस्सा ले रहे हैं। सुरक्षाबलों ने कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों को चारों ओर से घेर लिया है और लगातार सघन कार्रवाई जारी है। जंगलों में छिपे नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने रणनीतिक घेराबंदी करते हुए उन इलाकों को टारगेट किया है, जो नक्सल गतिविधियों के लिए कुख्यात रहे हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1919973000180302239?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1919973000180302239%7Ctwgr%5Ef10783ac472ad15aa14890c6e64b323780683533%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.patrika.com%2Fbijapur-news%2Fbijapur-naxal-encounter-more-than-20-naxalites-killed-in-the-encounter-19579770

Bijapur Naxal Encounter: महिला नक्सली ढेर

बता दें कि दो दिन पहले ही कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर मुठभेड़ में जवानों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया था। सुरक्षा बलों ने उसके शव के साथ एक 303 राइफल बरामद की। एसपी ने बीते दिनों पुष्टि की कि 12 दिनों के अभियान में 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया, कई हथियार जब्त किए गए और सैकड़ों नक्सली बंकर नष्ट कर दिए गए है। फिलहाल जवानों ने अब बड़े नक्सली लीडरों को घेरा है।

Read More: Operation Sindoor: भारत ने लिया पहलगाम हमले का बदला: आधी रात पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को किया तबाह, दागी 24 मिसाइलें, 100 आतंकी ढेर

15 दिनों से जारी है फायरिंग

पिछले पंद्रह दिनों से चल रहे अभियान के दौरान चार महिला नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में ढेर किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह ऑपरेशन नक्सल गतिविधियों की रीढ़ तोड़ने में सफल रहा है। अभी भी इलाके में ऑपरेशन जारी है। पहाड़ी इलाके में दोनों ओर से लगातार क्रॉस फायरिंग चल रही है। पुलिस ने दावा किया है कि अभियान के दौरान कई बड़े माओवादी लीडर या तो मारे गए हैं या गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मुठभेड़ के साथ-साथ नक्सलियों के सैकड़ों ठिकानों और बंकरों को भी ध्वस्त किया गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment