Saturday, May 10, 2025

Air Strike on POK: काश मैं भी मारा जाता! परिवार के 14 लोगों की मौत पर रोया आतंकी मसूद अजहर, मांग रहा ‘मौत की भीख’… जानें कौन है ये?

Air Strike on POK: भारतीय वायुसेना ने POK में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। इस कार्रवाई में मसूद अजहर के घर पर भी बमबारी हुई, जिससे उनके परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी सहयोगी बहावलपुर में मारे गए।

Air Strike on POK: भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयरस्ट्राइक की है। एक साथ 9 ठिकानों पर हमला किया गया है। सरकार ने बुधवार को एक बयान में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। जिसके तहत भारतीय वायु सेना ने POK और पाकिस्तान के अंदर घुसकर 25 मिनट तक बमबारी की और 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। खबरों के मुताबिक इन हमलों में करीब 100 आतंकी मारे गए हैं, लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक, आतंकी गुट जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मौलाना मसूद अजहर ने कहा है कि भारत के मिसाइल हमले में उसके परिवार और दोस्तों की मौत हो गई है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने बुधवार तड़के पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित सुभान अल्लाह मस्जिद परिसर पर चार मिसाइल दागी हैं। हमले में ये इमारत पूरी तरह तबाह हो गई। इस हमले में मसूद अजहर के परिवार के 10 लोगों और उसके गुट के चार आतंकियों सहित उसके 14 करीबी लोगों की मौत हुई है।

काश मैं भी मारा जाता… फूट-फूटकर रोया मसूद अजहर

इस हमले में मसूद अजहर का लगभग पूरा परिवार मारा गया है। परिवार के मारे जाने के बाद अजहर फूट-फूटकर रोया और कहा कि उसके पास कुछ बचा नहीं है, न ही परिवार है और न ही भारत ने ठिकाने छोड़े हैं, जहां से आतंकियों को ट्रेन किया जाता था। अब अजहर के जीने के लिए कुछ बचा नहीं है और वह कह रहा है कि काश मैं भी मर जाता तो अच्छा होता।

Air Strike on POK: परिवार के इन सदस्यों की मौत

इतना ही नहीं अजहर ने कहा कि इस हमले में मेरे मासूम बच्चों, पर्दानशीन महिलाओं और बुजुर्गों को निशाना बनाया है। अजहर ने बताया कि रात के हमले में मेरे खानदान के 10 लोग शहीद हो गए, जिनमें मेरी जान से मेरी बड़ी बहन और उनके पति मारे गए, पांच मासूम बच्चे मारे गए, मेरा भांजा और उनकी बीवी मारी गई, मेरी प्यारी भांजी मारी गई, हुजैफा और उनकी मां दो प्यारी साथियों समेत कुल 14 लोग मारे गए हैं।

Read More: Operation Sindoor: माहिरा खान और हानिया आमिर ने भारत के हमलों को बताया कायरतापूर्ण… तो बॉलीवुड एक्टर ने कहा – हमने तुमको घर में घुसकर मारा है…

कौन है मसूद अजहर?

सूद अजहर आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही मसूद अंडरग्राउंड है। मसूद अजहर को 1999 में इंडियन एयरलाइंस को हाइजैक करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उसे बंधकों की रिहाई के बदले छोड़ा गया। इसके बाद से वह पाकिस्तान में छिपकर कई बड़े आतंकी हमलों की साजिश रचता रहा है।

बता दें कि मसूद अजहर के नेतृत्व में जैश-ए-मोहम्मद ने 2001 में भारतीय संसद पर हमला किया, 2000 में जम्मू-कश्मीर विधानसभा पर हमला किया, 2016 में पठानकोट एयरबेस पर हमला किया और 2019 में पुलवामा में आत्मघाती हमला जैसे कई बड़े आतंकी कांड में शामिल रहा।

Air Strike on POK: क्यों हुआ ऑपरेशन सिंदूर?

हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 बेगुनाह टूरिस्ट मारे गए थे। इस हमले का जिम्मेदार भी मसूद अजहर का संगठन जैश-ए-मोहम्मद ही बताया जा रहा है। इसी के बीच भारत ने एक बार फिर दिखा दिया है कि वो आतंक के खिलाफ सख्त कदम उठाने से पीछे नहीं हटता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर नाम की बड़ी कार्रवाई की है।

Operation Sindoor: हमले के बाद पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया

कैबिनेट बैठक में पीएम मोदी ने की सेना की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर देश के लिए गर्व की बात, पीएम मोदी ने कैबिनेट को पूरा जानकारी दी। वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, हमें हमारी सेना पर बहुत गर्व है…भारत के किसी नागरिक की तरफ या भारत पर कोई आंख उठाकर देखे और कोई आतंकवादी गतिविधि करने की कोशिश करे, तो उसका यही अंजाम होगा, आज हमारी सेना ने यह फिर से साबित करके दिखाया है…कांग्रेस पार्टी ने खुलकर कहा है कि हम सरकार के साथ खड़े हैं।

Related articles