Fire in Ambikapur shop: शहर के गुदरी चौक से विजय मार्ग जाने वाले मोड़ पर स्थित है गीता प्रिंटर्स, बगल में स्थित है निजी अस्पताल
अंबिकापुर। शहर के गुदरी चौक स्थित गीता प्रिंटर्स एंड स्टेशनर्स दुकान में गुरुवार की सुबह भीषण आग (Fire in Ambikapur shop) लग गई। रिहायशी इलाके में दुकान होने की वजह से वहां अफरातफरी मची हुई है। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पानेका प्रयास किया जा रहा है। आग से प्रिंटिंग दुकान में रखी लाखों रुपए की मशीनें और अन्य सामान जलकर खाक हो गए हैं। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
शहर के गुदरी चौक से विजय मार्ग जाने वाली गली के मोड़ पर गीता प्रिंटर्स एंड स्टेशनर्स दुकान स्थित है। दुकान दो मंजिला मकान में संचालित है। गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने दुकान (Fire in Ambikapur shop) की ऊपरी मंजिल से धुंआ उठता देख संचालक को सूचना दी।
वहीं सूचना पर दमकल की टीम भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। बताया जा रहा है कि आग से दुकान में रखी मशीनें और अन्य सामान जलकर खाक हो गए हैं। दमकल की टीम द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।
Fire in Ambikapur shop: बगल में स्थित है अस्पताल और मकान
जिस दुकान में आग (Fire in Ambikapur shop) लगी है उसके बगल में लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल और कई मकान स्थित हैं। आग लगने से वहां अफरा तफरी की स्थिति निर्मित हो गई है। लोगों की भीड़ मौके पर मौजूद है।