Saturday, May 10, 2025

India Pakistan War: LOC पर पाकिस्तान ने फिर की भीषण गोलीबारी, बच्चे समेत 18 लोगों की मौत, 57 घायल… भारतीय सेना का एक जवान शहीद

India Pakistan War: भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। जिसके बाद से बौखलाए पाकिस्तान ने LoC पर गोलीबारी शुरू कर दी है, इसमें पुंछ, तंगधार समेत LoC से सटे दूसरे गांवों में 18 नागरिकों की जान गई। इनमें चार बच्चे भी शामिल हैं।

जम्मू-कश्मीर। India Pakistan War: पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने 6-7 मई की दरम्यानी रात भारत ने पाक्सितान और पाक अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। इस हमले से बौखलाए पाकिस्तान सेना ने पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) पर गोलाबारी की, जिसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। वहीं 18 निर्दोष नागरिकों की भी मौत हो गई।

बता दें कि पाकिस्तान की ओर से आधी रात के बाद करनाह इलाके में नागरिक इलाकों को निशाना बनाया गया और गोले और मोर्टार दागे गए। 788 किलोमीटर लंबी LoC पर ज्यादातर जगहों पर पाकिस्तान ने आर्टिलरी फायरिंग की। इसमें पुंछ, तंगधार समेत LoC से सटे दूसरे गांवों में 18 नागरिकों की जान गई। इनमें चार बच्चे भी शामिल हैं। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को आर्टिलरी फायर से जवाब दिया है। सुबह करीब 4 बजे तक लगातार आर्टिलरी फायर होते रहे। उसके बाद भी रह-रहकर फायरिंग जारी रही।

18 नागरिकों की मौत, 57 घायल

वहीं, अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि पड़ोसी देश और पीओके में आतंकी ढांचे पर भारतीय मिसाइल हमलों के बाद जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास के अग्रिम गांवों को निशाना बनाकर पाकिस्तानी सेना द्वारा वर्षों में सबसे तीव्र तोपखाने और मोर्टार गोलाबारी की गई, जिसमें चार बच्चों और एक सैनिक सहित कम से कम 18 लोग मारे गए और 57 से अधिक घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को नियंत्रण रेखा के आसपास वाले नागरिकों को इलाका खाली करने का आदेश दिया है।

मृतक 13 लोगों के नाम

अधिकारियों ने बताया कि सभी 13 लोगों की मौत पुंछ जिले में हुई, जबकि 42 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई गई है। पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास बालाकोट, मेंढर, मनकोट, कृष्णा घाटी, गुलपुर, केरनी और यहां तक ​​कि पुंछ जिला मुख्यालय से भी गोलाबारी की सूचना है, जिसके परिणामस्वरूप दर्जनों आवासीय मकानों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि 12 का नाम सामने आ गया है जबकि एक का अभी पता नहीं चल पाया है।

बलविंदर कौर उर्फ ​​रूबी (33)
मोहम्मद जैन खान (10)
जोया खान (12),
मोहम्मद अकरम (40),
अमरीक सिंह (55),
मोहम्मद इकबाल (45),
रंजीत सिंह (48),
शकीला बी (40),
अमरजीत सिंह (47),
मरियम खातून (7),
विहान भार्गव (13)
मोहम्मद रफी (40)
(अभी नाम सामने नहीं आया है)

Read More: Operation Sindoor: माहिरा खान और हानिया आमिर ने भारत के हमलों को बताया कायरतापूर्ण… तो बॉलीवुड एक्टर ने कहा – हमने तुमको घर में घुसकर मारा है…

क्या है पाकिस्तान का दावा

पाकिस्तान ने दावा किया कि छह जगहों पर हमला किया गया है और भारतीय हमले में आठ लोग मारे गए हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले को युद्ध की कार्रवाई करार दिया और कहा कि हमें इसका करारा जवाब देने का पूरा अधिकार है।

गोलीबारी से दहशत में लोग

इस भीषण गोलीबारी से लोगों में दहशत का माहौल है। पुंछ शहर के निवासियों ने बताया कि रातभर गोलबारी की आवाज से पूरा इलाका दहल गया और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते रहे। स्थानीय निवासी मोहम्मद जाहिद ने कहा कि यहां युद्ध जैसा माहौल था। घायल लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे और परिवारों को सुरक्षित ठिकानों की तलाश करनी पड़ी। तबाही का मंजर हर तरफ देखा जा सकता था।

Related articles