Road Accident: भीषण सड़क हादसे का एक मामला सामने आया है, जहां एक कैंटर ने पुलिस की गाड़ी को जबरदस्त ठोकर मारी। इस दर्दनाक हादसे में दरोगा समेत 4 पुलिसकर्मियों की मौके पर मौत हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
Road Accident: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के थाना लोढ़ा क्षेत्र के चिकाबटी गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक फिरोजाबाद पुलिस की गाड़ी को एक तेज रफ्तार कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
Road Accident: दरोगा समेत 4 पुलिसकर्मियों की मौत
बता दें कि इस भीषण हादसे में एक दारोगा, तीन कांस्टेबल और एक मुल्जिम की मौके पर ही मौत हो गई। घायल पुलिसकर्मी रघुवर को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि पुलिस टीम फिरोजाबाद से एक मुल्जिम को लेकर बुलंदशहर जा रही थी, तभी यह दुर्घटना हो गई। (Road Accident) हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया, और पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
Road Accident: मृतकों के नाम
जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में एसआई रामसजीवन, कांस्टेबल बालवीर, रघुवीर ,चालक सिपाही चंद्रपाल व मुलजिम गुलशनवर की मौके पर मौत हो गई और सिपाही शेरपाल सिंह बुरी तरह से घायल हो गया। (Road Accident) फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।