Saturday, May 10, 2025

Crime News: प्रेमी संग शादी करना चाह रही थी 4 बच्चों की मां, पीछा छुड़ाने युवक ने कर दिया ये कांड

Crime News: लव अफेयर का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। 4 बच्चों की मां प्रेमी के चक्कर में अपनी जान गंवा बैठी। प्रेमी के साथ जीवनभर साथ रहने के लिए शादी का दबाव बनाने लगी थी। लेकिन उसे क्या पता था कि प्यार करना एक मौत की सजा हो जाएगी।

Crime News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक लव अफेयर का चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 4 बच्चों की मां अपने से हार जाती है और उसे प्यार की जगह मौत की सजा दे दी जाती है। (Crime News in MP) फिलहाल पुलिस ने मृतिका के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राहुल शर्मा के ऊपर 10 हजार रुपए का इनाम भ्ज्ञी घोषित किया गया था। मामला अमलाई थाना क्षेत्र का है।

Crime News: चार बच्चों की मां का आरोपी से था संबंध

दरअसल, अमराडंडी में चार बच्चों की मां कमला बाई का अपने ही घर में मृत अवस्था में शव पाया गया था। ऐसा मामला देखकर पुलिस हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी रही, लेकिन इसकी जांच जारी रखी। (Crime News in MP) इस दौरान पुलिस को महिला और आरोपी राहुल शर्मा के बीच प्रेम संबंध होने की जानकारी मिली, जिसके बाद प्रेमी को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की।

Read more: Crime News: गौ तस्करों में इस बात को लेकर हुआ मार-काट, एक ने गला रेतकर बनाया वीडियो और कर दिया वायरल

शादी का दबाव बना रही थी महिला

आरोपी ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि महिला शादी का दबाव बना रही थी। इसी से परेशान होकर उसने कमला बाई की हत्या की साजिश रच डाली।(Crime News in MP) वारदात के दिन महिला का मुंह कंबल से दबाकर उसकी हत्या कर दी थी, जिससे घटना को सामान्य मौत की शक्ल दी जा सके।

आरोपी गिरफ्तार

Crime News: लगातार चार महीने की कड़ी जांच, तकनीकी साक्ष्य और गवाहों के बयान के आधार पर अमलाई पुलिस ने आरोपी राहुल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी के साथ ही एक लंबित रहस्य से पर्दा उठ गया है। (Crime News in MP) इस मामले में अमलाई थाना प्रभारी जे.पी शर्मा ने कहा कि 4 माह पहले एक महिला की संदिग्ध शव मिलने के मामले में जांच के दौरान आरोपी को धर लिया गया।

Related articles