BJP MP Sakshi Maharaj: बीजेपी सांसद ने पाकिस्तान को लेकर एक ऐसा बयान दिया, जो चंद मिनटों में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। भारत और पाक के बीच हो रहे वार को लेकर बीजेपी सांसद ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि कुछ समय बाद लोग यह भी कहेंगे कि पाकिस्तान हुआ करता था।
BJP MP Sakshi Maharaj: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सांसद और बीजेपी के फायरब्रांड नेता साक्षी महाराज के बयान ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। (Sakshi Maharaj statement on Pakistan) पाकिस्तान को लेकर सांसद का बयान इतना तेजी से वायरल हो रहा है कि इस पर लोगों की ताबड़तोड़ प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है।
BJP MP Sakshi Maharaj: फायरब्रांड नेता साक्षी महाराज की भविष्यवाणी
दरअसल भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने पाकिस्तान को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि पहले पाकिस्तान नहीं था और कुछ समय बाद लोग यह भी कहेंगे कि पाकिस्तान हुआ करता था। (Sakshi Maharaj statement on Pakistan) भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने आगे कहा कि ऐसी परिस्थितियां बन रही हैं कि पाकिस्तान का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका ने भी पाकिस्तान को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब विनाश काल निकट आता है तो बुद्धि विपरीत हो जाती है। (Sakshi Maharaj statement Viral) पाकिस्तान अब उसी स्थिति में पहुंच चुका है।
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा यह बयान
BJP MP Sakshi Maharaj: वहीं उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। पुलवामा जैसे आतंकी हमलों के बाद सबूत मांगने वालों को आड़े हाथों लिया। राफेल लड़ाकू विमानों का जिक्र करते हुए उन्होंने तंज कसा कि इस बार जब राफेल चले तो सबूत मांगने वालों को उस पर बिठा कर भेजिए, कैमरा दे दीजिए ताकि फोटो खींच सकें। (Sakshi Maharaj statement Viral) उनका यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।